सुभाष शर्मा की रिपोर्ट
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना के कोर्थ पश्चिमी टोला के एक तालाब में रविवार को स्नान करने गई नौ बच्चियों में से पांच बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों की मदद से चार बच्चियों को बचा लिया गया। मरने वालों में बच्चों एक ही परिवार के दो सगी बहनें हैं।
इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल ले गई , जहां चिकित्सकों ने सभी पांच बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि पारसनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित दौह तालाब में स्नान के दौरान नौ लड़कियां डूब गई । ये बच्चियां महादेव पर जलाभिषेक के लिए तालाब में स्नान करने गई थीं। बाद में सभी शव को पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रशासन की मौजूदगी में पंचनामा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया । एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की चेक मुआवाजें के तौर पर दी जाएगी और अन्य बच्चों को बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।