विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : एसडीएम विक्रम सिंह आईएएस ने कहा कि नौकरी में सेवानिवर्ती का दिन फिक्स होता है। जो लोग नौकरी के दौरान जनता की सेवा करते हुए सेवानिवर्त होते हैं उनकी सदैव प्रशंसा होती है। उन्होने यह बात लघु सचिवालय में स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में आयोजित समारोह में सीडीपीओ दर्शनाराव शर्मा के आज सेवानिवर्ती के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही। एसडीएम विक्रम ने सीडीपीओ दर्शनाराव शर्मा को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनेको विभागोंं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसडीएम विक्रम ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों से लोगों को बहुत आशाएं एवं अपेक्षाएं होती हैं। वे जब कार्यालयों में अपने कार्य करवाने के लिए आते हैं तब बिना किसी देरी के उनके काम हो जाते हैं तो लोग अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दुआएं देते जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के कार्यों को समयबद्ध तरीके से निपटाना ही सच्ची जनसेवा है। उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग में लोग अपने कार्य करवाने के लिए जब भी आएं तो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्ठाभाव एवं कर्तव्य के अनुरूप लोगों के कार्यों का समाधान करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सीडीपीओ दर्शनाराव शर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग में 34 साल 8 महीने अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी प्रकार से निभा कर आज 58 वर्ष की आयु में सेवानिवर्त हो गई जिनका कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित करके विदाई दी गई। सुपरवाईजर नीतू यादव, राजबाला यादव, अनिता यादव, सुमन, लेखाकार सुरेश कुमार, सेवादार बीरेन्द्र महाराज सहित आंगनवाड़ी कार्यकताओं एवं अनेक लोगों ने सीडीपीओ दर्शनाराव शर्मा को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस मौके पर बीईओ बिजेन्द्र सिंह, सीडीपीओ आशा शर्मा नारनौल सहित अनेकों विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा भवानी शंकरराव, उमेशराव, महेशराव, आदित्यराव, इंदुराव, नरेश कौशिक, सोमदत नंबरदार, गगन सैनी, राजेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।