खेमचंद पटेल की रिपोर्ट
मथुरा ; मथुरा में फैले गांजा का कारोबार में पुरुष ही नही महिलाए भी शामिल है ये जब पता चला जब किसी सूचना पर पुलिस ने थाना कोतवाली के सोंख रोड पर गुप्त रूप से चल रहे नशे के कारोबार को देखा तो पुलिस बिल्कुल दंग रह गई, कि महिला भी नशे के कारोबार को चला रही है पुलिस ने मोके से महिला को 20 किलो गांजा ,22 मोबाइल फोन और नगद 11 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया पर मौके से महिला का पति भागने में कामयाब हो गया ।
पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी की सोंख रोड पर गांजे का व्यापार हो रहा है जबकि आदित्यराज योगी की सरकार में सारे धंधो को रोकने के लिए प्रशासन को बार बार निर्देशित किया जा रहा है उसके बाद ही पुलिस ने तस्करो को गिरफ्तार करने के लिए ये अभियान चलाया हुआ है ।उसी अभियान के तहत पुलिस ने जाबिद के अड्डे पर छापा मार कर मौके से जाबिद की पत्नी नसीम को मादक पदार्थ को बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 11 लाख रूपए नगद के साथ 20 किलो गांजा समेत 22 मोबाइल फोन भी बरामद हुए । 20 किलों गांजा की कीमत बाजार की करीब 7 लाख रूपए बताई गई है। फिलहाल पकड़ी गई महिला का पति जावेद भागने में सफल रहा पुलिस उसकी तलाश कर रही है, वहीँ एसपी सिटी श्रमण कुमार का कहना है कि अभी सभी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है। यह लोग गांजे के बड़े कारोबारी है हरियाणा से यह गांजा का लेन का काम करते है फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। जल्द ही इसके सरगना तक पुलिस पहुंचने का प्रयास करेगीं।