अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नोएडा : कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस और अंतरराज्यीय बाइक सवार चेन स्नैचर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लागने से बदमाश घायल हो गए । जबकि उनके साथ दूसरी बाइक पर चल रहे इनके एक साथी को पुलिस ने मौके से दबोचने सफल रही. पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के पास से सोने की छह चेन, दो मोटरसाइकिल, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। बदमाशों से पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ कि इन बदमाशों चेन स्नैचिंग का टूल किट तैयार कर उसी के अनुसार वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस ने चेन लूट का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है. 1. दोनो बदमाश पुलिस से बचने के लिए हर घटना में 15 से 20 दिन का अंतर रखते थे ।2. अपनी पहचान छिपाने के लिए घटना समय के समय दोनों हेलमेट पहनते थे ।3. घटना करने के लिए हाई स्पीड बाईक पल्सर 220 सीसी का प्रयोग करते थे ।4. पुलिस से बचने के लिए बाइक के नंबरों पर काली टेप का प्रयोग कर नंबर बदल लेते है ।5. बॉर्डर पर चौकिंग के दौरान पकड़े ना जाये इसलिए बाईक को बंद कर पैदल बोर्डर पार कर लेते थे. 6. ज्यादातर घटनाएं स्कूल व अस्पताल के आस पास महिलाओं को टारगेट करके करते है ।7. जब भी किसी शहर वारदात करते तो दो से तीन घटनाएं एक साथ करते थे ।8. लूटी हुई चेन सुनार को माल वैल्यू के आधी कीमत कर बेचते थे।9. घटना करने के लिए दोनों अभियुक्तों को सुनार एडवांस में भी रुपये देता था ।
10. लूटी हुई चेन का वजन करने के लिए छोटा सा कांटा ( तराजू ) साथ में रखते थे। एडीसीपी नोएडा ज़ोन रणविजय सिंह ने बताया हम लोगों को इस गैंग के बारे में पहले से जानकारी थी घटनाओं के समय मौके पर जाकर हमने जो एविडेंस कलेक्ट किए थे उसको डेवलप करने के बाद हम लोग को इस गैंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी इनका जो मोडसअपरेंटी जैसे कि कैसे शहर में एंट्री करना,हुलिया और बाइक के बारे जानकारी थी. इसलिए आज जब वारदात करने आये तो पुलिस टीम ने सेक्टर 33 और सेक्टर 35 में रोका बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे, जवाबी कार्रवाई मे पैर में गोली लागने से दो बदमाश बदमाश घायल हो गए । तीसरे को पुलिस ने मौके पर दबोच ने सफल रही. घायल बदमाशो की पहचान दिल्ली निवासी विनोद उर्फ सोनू और भारत के रूप में हुई है। इनके तीसरे साथी की पहचान विजय शिदे के रूप में हुई जो पेशे से सुनार है और लूटी हुई चेन को खरीद कर उसे ठिकाने लगाता है.
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों बदमाश ने बताया कि पिछले 14 साल से चेन स्नेचिंग कर रहे हैं और दिल्ली से जेल भी जा चुके हैं। 2020 से दोनों नोएडा में वारदात कर रहे हैं। दिल्ली और नोएडा सहित एनसीआर के अन्य जिलों में 500 से करीब चेन झपटमारी की वारदात की है। सोनू के खिलाफ दिल्ली में 41 और नोएडा में छह मुकदमे दर्ज हैं, जबकि भारत के खिलाफ 13 और विजय के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। भारत ने लूट की चेन में से करीब दस तोला सोना मुथूट फाइनेंस में जमा कर रखा है, जिसे पुलिस ने फ्रीज करा दिया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments