Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: आगामी1 जुलाई से प्लास्टिक से बने 19 प्रकार के सामान के इस्तेमाल पर लगी सम्पूर्ण रोक।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सर्वोच्च न्यायालय के आदेषानुसार दिनांक 1 जुलाई, 2022 से प्लास्टिक से बने 19 प्रकार के सामान के इस्तेमाल पर सम्पूर्ण रोक लगाई जा रही है। जिनका विवरण निम्न प्रकार हैः-इस श्रृंखला में आज नगर निगम सभागार में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लगाएं गए प्रतिबन्ध को पूर्णतः लागू करने के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त की अध्यक्षता में इन्फोर्समेन्ट टीम तथा एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों को सही प्रकार से लागू करने के लिए ¬प्रषिक्षण दिया गया।

इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी को षपथ भी दिलवाई गई कि वह न तो इस प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।निगमायुक्त ने जन साधारण से अपील की है कि वे इन उपरोक्त वर्णित 19 प्रकार के प्लास्टिक से बने सामानों का प्रयोग न करें अन्यथा उनके विरूद्ध न केवल कानूनी कार्रवाई की जाएगी,बल्कि उनका सामान भी जब्त किया जायेगा और भारी भरकम जुर्माना वसूल किया जायेगा।

1. Ear Buds with plastic sticks

2. Glasses

3. Cigarette packets

4. Plastic sticks for balloons

5. Forks

6. Plastics/PVC banner less than 100 microns

7. Plastic flags

8. Spoons

9. Stirrers

10.Candy sticks

11. Knives

12. Ice Cream sticks

13. Invitation cards

14. Straw

15. Polystyrene (Thermocol) for decoration

16. Plates

17. Trays

18. Wrapping/ packing films around sweet boxes

19. Cups
इस श्रृंखला में आज नगर निगम सभागार में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लगाये गये प्रतिबन्ध को पूर्णतः लागू करने के लिये अतिरिक्त निगम आयुक्त की अध्यक्षता में इन्फोर्समेन्ट टीम तथा एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों को सही प्रकार से लागू करने के लिये ¬प्रषिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी को षपथ भी दिलवाई गई कि वह न तो इस प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।

निगमायुक्त ने जन साधारण से अपील की है कि वे इन उपरोक्त वर्णित 19 प्रकार के प्लास्टिक से बने सामानों का प्रयोग न करें अन्यथा उनके विरूद्ध न केवल कानूनी कार्यवाही की जायेगी बल्कि उनका सामान भी जब्त किया जायेगा और भारी भरकम जुर्माना वसूल किया जायेगा।

Related posts

ऑपरेशन आक्रमण- 7ः हरियाणा पुलिस का बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन- शत्रुजीत कपूर

Ajit Sinha

फरीदाबाद :डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज गांव टिकड़ी ,धौज व फतेहपुर तगा में 5 अवैध कालोनियों में बने अवैध निर्माणों को तोडा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: उगते सूर्य के अर्घ्य देने के बाद आज चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का हुआ संपन्न- देखें लाइव वीडियो।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x