अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: लड़की के साथ एक लड़का शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, इस लिए उसका कभी वह पीछा करता था, उसे कभी वह गंदी -गंदी मैसेज किया करता था, कभी-कभी वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था, समाज में बदनाम करने की धमकी देता था , तब भी लड़की चुप रहती थी, हद तब हो गई जब लड़के ने उसके शरीर के गलत स्थान पर जबरन हाथ मारने की कोशिश की, तब लड़की ने अपनी चुप्पी तोड़ी और लड़का को उसने जोरदार थप्पड़ मारा, फिर भी लड़का नहीं माना तो अंत में पीड़ित लड़की कोतवाली थाने में पहुंच कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। अब पुलिस ने आरोपित को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 27 जून 2022 को 21 वर्षीय एक युवती ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसका नाम ज्योति (बदला हुआ नाम) है। वह फरीदाबाद के एनआईटी में रहती है और स्नातक में द्वितीय वर्ष की छात्रा है और अंकगणित इंस्टीट्यूट में कैट के एग्जाम की तैयारी दिल्ली के कनॉट प्लेस में कर रही है। दिसंबर 2018 में उसका परिवार यहां शिफ्ट हुआ था जहां उनके मकान के सामने ही आरोपी हार्दिक और उसका परिवार रहता है। जब वह नए-नए आए थे तो पड़ोसी होने के नाते उनका व्यवहार एक डेढ़ महीने तक काफी अच्छा था परंतु धीरे-धीरे हार्दिक उससे बात करने लगा और उसके बाद उसने युवती को गंदे गंदे मैसेज भेजने शुरू कर दिए और बाद में जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा परंतु युवती ने मना कर दिया।
आरोपी युवती के पीछे- पीछे उसके कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर पर उसका पीछा करने लगा और उससे अश्लील बातें करता तथा उसे धमकी देने लगा कि यदि तुमने यह बात किसी को बताई तो वह पूरे समाज में उसकी बदनामी करवा देगा। युवती काफी डरी और सहमी रहने लगी। युवती ने बताया कि इसकी वजह से वह ना ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाती और न हीं इसके बारे में अपने माता पिता को बता पा रही थी। इसके पश्चात गत 12 जून 2022 को आरोपी ने युवती को जबरदस्ती इधर -उधर हाथ मारने की कोशिश की परंतु युवती ने इसका सख्त विरोध किया और उसे थप्पड़ भी मारा,लेकिन फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसके पश्चात गत 19 जून की रात लगभग 8 बजे आरोपी युवती के घर के बाहर आया और गंदी- गंदी गालियां देने लगा। युवती ने आखिरकार तंग आकर इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, अश्लील मैसेज भेजने, पीछा करने, धमकी देने इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। अगले ही दिन पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की आयु 20 वर्ष है। आरोपी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था इसलिए उसने उसका पीछा किया परंतु युवती द्वारा इसका विरोध करने पर उसने युवती के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसे गालियां दी और किसी को इसके बारे में बताने पर समाज में उसकी बदनामी करने की धमकी दी थी। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments