अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा : उदयपुर के रहने वाले कन्हैया लाल की हत्या की आंच नोएडा तक पहुंच गई, नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लाइक व समर्थन कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला छपरौली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से प्रयोग में लिया गया 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। उदय पुर में हुई घटना को देखते हुए नोएडा में भी पुलिस अलर्ट पर है। इसके लिए पुलिस के अधिकारियों ने सभी थानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। शहर में किसी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए हुए है।
पुलिस के अधिकारी भी अपने स्तर पर लोगों के साथ बैठक कर अपील कर रहे है, कि किसी भी भड़काने वाले मैसेज और वीडियो पर ध्यान न दें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे पर छपरौली गांव के ग्रामीणों ने लिखित सूचना दी गई कि उदयपुर की घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो पर सेक्टर- 168 स्थित छपरौली निवासी आसिफ खान पुत्र युसूफ खान द्वारा फेसबुक पर वीडियो को लाइक कर लिखा,
बहुत अच्छा किया मेरे भाई इस कमेंट को गांव के ही एक युवक ने देखा और इसकी शिकायत पुलिस को दी। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2)/295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया आसिफ खान पुत्र युसूफ खान को सेक्टर-168, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के गंदे नाले के पास बने ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से ऑनलाइन वीडियो पर टिप्पणी करने में प्रयोग में लिया गया हैं और उसके कब्जे 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments