Athrav – Online News Portal
कश्मीर जम्मू दिल्ली नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के नजदीक बादल फटा, इस दौरान लगभग 15000 श्रद्धालु फंसे हैं , 5 लोगों की मरने की खबर।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
जम्मू- कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 5 पांच लोगों की खबर आ रही हैं, बचाव कार्य में एनडीआरएफ , एसडीआरएफ की टीम जुट गई हैं। बताया गया हैं कि ये बादल अमरनाथ गुफा से लगभग दो किलों मीटर पहले ही फटा हैं। यहां पर लगभग 10000 -12000 श्रद्धालु मौजूद थे, कई श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। बादल फटने के बाद वहां पर चीख पुकार बची हुई हैं , पहले से मौजूद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ,आईटीबीपी , सीआरपीएफ व लोकल पुलिस के जवान मौजूद थे जो तुरंत बचाव व राहत कार्य में जुट गए हैं। ये बादल आज शाम लगभग साढ़े पांच बजे फटी हैं , लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक लगभग100 टेंट लगे हुए थे, प्रत्येक टेंट में चार से पांच लोग मौजूद थे,पहले हलकी बारिश शुरू हुई, इसके बाद पानी का तेज बहाव शुरू हो गई, ये पानी का बहाव लगी हुई टेंट के बीच से बहती हुई चली गई और बहाव में ज्यादात्तर टेंट बहती हुई चली गई, इससे मालूम होता हैं कि टेंट में रहने वाले लोग भी तेज पानी के बहाव में टेंट के साथ बह गए हैं। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क की काफी दिक्कत हैं और सभी जवान श्रद्धालु को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं और ले गए हैं। अभी शाम का वक़्त होने से बचाव राहत कार्य में थोड़ी दिक्कतों का अवश्य सामना करना पड़ रहा हैं पर जवानों के हौसले इतना ज्यादा बुलद हैं कि श्रधालुओं की मदद में जुटे हुए हैं। मालूम हुआ हैं कि अभी पानी का बहाव काफी कम हो गया और गुफा के पास बारिश बंद हो गई हैं।

Related posts

कांग्रेस ने कहा,जनता की आंखों में आंख डालकर, करीब से पूछो, महंगाई कैसे जान लेती है,किसी गरीब से पूछो-सुने इस वीडियो में

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: बीजेपी ने बिहार एंव कर्नाटक में होने वाले आगामी विधान परिषद दवार्षिक चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की हैं।

Ajit Sinha

शराब घोटाले का मास्टरमाइंड दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की जांच से भागे- बीजेपी को सुने लाइव वीडियो में

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x