अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: एसडीएम वैशाली सिंह ने गांव धतीर के निवासियों द्वारा सोहना पलवल सडक़ मार्ग पर गड्ढों को भरने तथा पानी की निकासी के संबंध में की गई शिकायत का निवारण करने के उद्देश्य से मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने धतीर-किशोरपुर मार्ग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम वैशाली सिंह ने गांव धतीर में पलवल सोहना रोड तथा धतीर किशोरपुर सडक़ के दोनो ओर बनी ड्रनों के ऊपर ग्रामीणें द्वारा टीन शैड लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सडक़ के पानी को ड्रेनों के माध्यम से गांव के तालाब में डाला जाएगा तथा तालाब पर एक अतिरिक्त पम्प लगाकर जोहड़ से पानी को गोछी ड्रेन में डाला जाएगा, ताकि तालाब ओवरफ्लो न हो। उन्होंने कहा कि गांव के दूसरे जोहड की बिछी हुई पाइप लाइन का पता लगाया जाए ताकि उस पाइप लाइन के जरिये से पानी को पम्प के माध्यम से नाले तक पानी पहुंचाया जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ मार्ग पर हुए गड्ढïों को भरकर समतल करवाया जाए ताकि दुर्घटना की संभावना पैदा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग आपसी समन्वय से गांव धतीर में पलवल-सोहना रोड तथा धतीर किशोरपुर सडक़ मार्ग के दोनो ओर स्थित ड्रनों की ब्लॉकेज को दूर करके साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सडक़ पर जमा पानी को ड्रेन के माध्यम से गांव के जोहड में ले जाया जाएगा, ताकि बरसात के समय में सडक़ मार्ग पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। सडक़ पर आने-जाने वाले लोगों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मार्ग के गड्ढïों को दुरुस्त किया जाएगा।इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग गुरुग्राम के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता गुरुग्राम, सोहना के एसडीओ, कार्यकारी अभियंता पलवल नरेंद्र यादव, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, बीडीपीओ पलवल नरेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा गिरिराज डागर, पार्षद प्रतिनिधि प्रसादी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments