Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

सीएम फ्लाइंग और थाना उद्योग विहार की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश , 18 अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग और थाना उद्योग विहार की संयुक्त टीम ने आज एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मौके पर उपस्थित  कुल 18 आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। इसमें एक मास्टरमाइंड भी शामिल हैं। ये सभी आरोपित यूएसए के नागरिकों को धोखे से ठगने का काम कर रहे थे। ये जानकारी आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दिए।   

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को एक सूचना पर कार्रवाई  करते हुए थाना उद्योग विहार गुरुग्राम व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की संयुक्त टीम ने उद्योग विहार एरिया से एक फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा जिनके द्वारा यूएसए  के नागरिकों को पॉपअप (Popup) भेज कर उनके कम्पयुटर सिस्टम में वायरस ग्रस्त (Infected) का फर्जी मैंसिज भेजकर व उनके उपर दबाव बनाकर धोखाधडी कर रहे है। इस कॉल सेंटर में मौजूद युवक ने कम्पयुटर सिस्टम में Dialer/X-Lite/ Ibeam & Text now application Install की हुई थी।

उन्होंने बतलाया कि अभिषेक, विवक व शंशाक राठौर के निर्देशानुसार ये यूएसए (USA ) के नागरिकों को पॉपअप (Popup) भेज कर उसके कम्पयुटर सिस्टम वायरस ग्रस्त (Infected) का फर्जी मैंसिज भेजकर उनसे काल करके/प्राप्त करके उनसे 200 से 900 डालर के ट्रांक्शजन करके धोखाधडी करते हैं। ये लोग कस्टमर को यह भी बताते थे कि Child pornography site पर आपकी बैंक की   डिटेल का प्रयोग किया गया है। फिर उनसे Googleplay, Target, Apple, Nike के गिफ्ट कार्ड द्वारा ठगी करते थे। कॉल सेंटर में संचालकों के पास DOT license, कंपनी का रजिस्ट्रेशन, Mode of Payment, Source of Customer, Sources of data आदि का रिकॉर्ड नहीं पाया गया।  इस बारे थाना उद्योग विहार में मुकदमा दर्ज करके कॉल सेंटर में काम कर रहे सभी 18 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

हरियाणा पुलिस और आईआईएम रोहतक के बीच एमओए हुआ साइन, कौशल विकास और क्षमता निर्माण में करेंगे सहयोग

Ajit Sinha

स्विफ्ट कार में अपहरण कर ले जा रहे एक युवक को अपराध शाखा ,39 की टीम ने कुछ ही घंटों में सकुशल छुड़ाया, 4 अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद:पति अपने पत्नी की चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी, और बाहर से कमरे की कुंडी लगा कर हुआ फरार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x