अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : राज्य पुरस्कार योजना के तहत आज फरीदाबाद खण्ड की सभी 49 ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रूपये की राशि के चैक देकर सम्मानित किया गया व खुले में शौच से आजादी अभियान की शुरूआत की गई। ये पुरस्कार नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी ने बतौर मुख्य अतिथि खण्ड कार्यालय के सभागार में वितरित किए । इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने सरपंचों का आह्वान किया कि वे आज से ही अपनी ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से आजादी का अभियान चलाएं।
उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्ति से आगे बढ़ते हुए वे सभी ओ.डी.एफ. प्लस पर भी कार्य करें और ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन का कार्य करके अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों को साफ-सुथरी बनाएं ताकि देश में एक मिशाल कायम की जा सके। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चैधरी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार, ब्लाॅक समिति के चेयरमैन भारत भड़ाना, वाईस चेयरमैन जगदीश आधाना, जिला परिषद के सदस्य एडवोकेट जगत सिंह, शेर मोहम्मद तथा ब्लाॅक समिति के अन्य सदस्यगण व सरपंचों सहित कई सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।