अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला; पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल रविवार 24 जुलाई 2022 को पंचकूला में एचसीएस परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है । कड़े सुरक्षा इंतजाम के तहत आज पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी एंव डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा परिक्षा केन्द्रो का दौरा किया और तैनात पुलिस स्टाफ को महत्वपूर्ण दिशा –निर्देश दिए। इसके अलावा इस दौरे के दौरान पुलिस कमिश्नर नें कहा कि एचसीएस परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और परीक्षा केन्द्र के चारो तरफ 200 मीटर के दायरें में पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को इकटठे होने पर पाबंदी लगाते हुए धारा 144 लागू की गई है
जिसकी पालना सुनिश्चित से करवाई जाए और परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे में वाहन का खडा होने पर पाबंदी लगाई गई है । इसके साथ जिला पंचकूला में कल 24 जुलाई दिन रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किसी प्रकार कोई कोचिंग सेन्टर तथा फोटोस्टेट शॉप बंद रहने हेतु आदेश जारी किए गए । आदेशों की उल्लंघना पाई गई तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।इसके साथ आज पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार पंचकूला में स्थित सभी होटलो, ढाबों तथा अन्य ठहरने वाले स्थानों पर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी ।
इसके साथ ही थाना अनुसार सभी पर्यवेक्षण अधिकारी पुलिस फ्लैग मार्च निकाला जाएगा ताकि किसी प्रकार कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर नें ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने हेतु एसीपी ट्रैफिक , इंस्पेक्टर ट्रैफिक शहर पंचकूला और सुरजपुर को सख्त निर्देश दिए गए है ट्रैफिक में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो ।इसके अलावा पुलिस कमिश्नर व डिप्टी पुलिस कमिश्नर नें लघु सचिवालय में स्ट्रांग रूम का दौरा करते हुए दिशा- निर्दश दिए गए । इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान एचसीएस परीक्षा नोडल अधिकारी राजकुमार कौशिक से, प्रबंधक थाना सेक्टर-5 सुखबीर सिंह, सिक्योरिटी इंचार्ज उप.नि. राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित विभाग से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments