अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल की गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव धतीर में दिल दहलाने और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के बाद, घटना का नया मोड़ सामने आया है। बीती रात 36 वर्षीय सुनील ने अपनी पत्नी कुसम उर्फ कुसमा से नाराजगी के चलते पत्नी के साथ मारपीट कर बेटे को गोली मारने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। चौदह वर्षीय पुत्र प्रशांत के कंधे में गोली लगी जिसे इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि सुनील की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और धतीर गांव के लोगों द्वारा मना कर दिए जाने के बाद लोहिना गांव निवासी परिजनों को सौंप दिया गया।
पलवल गदपुरी थानांतर्गत गांव में बीती रात हुई सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार लोहाना गांव निवासी सुनील पुत्र बुधराम ने अपनी बुआ के लड़के श्याम की मौत के बाद भाभी कुसुम उर्फ कुसमा की चूड़ियां पहनाई थी। कुसमा की पहले पति श्याम से 3 बेटियां थी। सुनील की चूड़ियां पहने के बाद, उसे एक बेटा सुनील से हुआ जिसकी उम्र करीब 14 वर्ष है। सुनील और कुसुम उर्फ कुसमा ने दो बेटियों की शादी कर दी जबकि एक बेटी और बेटा घर पर उनके साथ रहते हैं। सुनील पहले किसी कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन उसके बाद उसे नौकरी छोड़ खुद का ट्रेक्टर से पानी की सप्लाई का काम किया हुआ था, लेकिन यह उसका स्थायी काम नहीं था। जिसके कारण वह घर पर अक्सर देर सवेर जाता था। जिसके कारण घर में सभी परेशान रहते थे खासकर पत्नी के साथ किसी बात को लेकर उसका झगड़ा चल रहा था।
झगड़े के चलते वह लगभग 4 महीने से धतीर की बजाय होडल उपमंडल के गांव लोहिना में अपने भाइयों के साथ रह रहा था। बीते बुधवार की रात करीब 12:00 बजे मैं अपने घर पहुंचा तो वहां उसका पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था । जिसमें आरोप लगाया जा रहा था कि उसने अपनी पत्नी पर लोहे की साबरी से वार कर मारपीट की, जिसमें उसका बेटा और बेटी बीच में आए तो उनको भी लोहे की साबरी से प्रहार किया। जब अपनी बात को मनवाने में कामयाब नहीं हुआ तो उसने अपने पास रखे हुए देशी पिस्टल से गोली चला दी जो उसके बेटे प्रशांत को कंधे पर जाकर लगी। उसके बाद बेटे को लहू-लुहान देखकर उसने खुद को माथे पर गोली मार ली जिसके बाद वहीं लहूलुहान होकर ढेर हो गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रात में बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। आज वीरवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस अवसर पर लोहिना गांव से बड़ी संख्या लोग मोर्चरी पर मौजूद थे, लेकिन धतीर गांव से सरपंच बच्ची सिंह के अलावा गिने-चुने लोग ही मौजूद थे। यहां पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेने पर मृतक सुनील के भाई रणबीर ने बताया कि उसके भाई ने सुसाइड नहीं किया है उसकी हत्या की गई है। क्योंकि सुनील के लोहिना गांव से आने के बाद उसकी पत्नी ने ऐलान किया था कि जिस दिन भी वह दत्ती गांव आ जाएगा। उसे गोली चलवा देगी ,यह करीब 3 से 4 महीने पहले की बात बताई जा रही है। रणवीर के अनुसार मृतक सुनील की पत्नी कुसुम ने फोन करके उसकी पत्नी को यह कहा था। रणवीर ने बताया कि जिस समय कुसुम का फोन उसकी पत्नी के पास आया था तो उसने फोन को हैंडफ्री कर किया हुआ था जिससे उसने भी उनकी धमकी भरे ऐलान को सुना था। रणवीर का आरोप है कि सुनील ने अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ सोते हुए देख लिया था जिसके कारण घर में क्लेश शुरू हुआ और उसी क्लेश/ कलह के चलते ही उसे गोली से मरवा कर रास्ते से हटा दिया गया। इस पुरे मामले की जांच गदपुरी थाने की पुलिस कर रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments