विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : दैनिक रेलयात्री संघ के सदस्यों ने महेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक निरंजन सिंह को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। डीआरयूसीसी मेंबर सुंदरलाल जोरासिया की अध्यक्षता में सौपे ज्ञापन में कहा गया कि महेन्द्रगढ़ का स्टेशन आदर्श स्टेशन घोषित किया हुआ है। यह स्टेशन इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन पर मीटरगेज लाइन के समय भी पार्सल कार्यालय था। लेकिन अब ब्राडगेज होने के बाद पार्सल कार्यालय बन्द कर दिया गया है। शहर के व्यापारी देश के विभिन्न शहरों से रेल के माध्यम से सामान मंगवाना चाहते है लेकिन स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण निराश होने पड़ रहा है। व्यापारियों ने स्टेशन पर पार्सल कार्यालय फिर से खोलने की रेलवे प्रशासन से मांग की है। इसके अतिरिक्त हावड़ा – जेसलमेर ट्रेन का महेन्द्रगढ़ ओर लुहारू स्टेशन पर ठहराव करने , NTES स्क्रीन लगवाने , महेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन से दुलोठ अहीर , गोद बलाहा , पचेरी , सिंघाना ,व चिड़ावा के लोगो की सुविधा के लिए जयपुर, रींगस , फुलेरा ,सीकर , के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की है। इस अवसर पर सन्तोष शर्मा , सत्यवीर यादव , महेन्द्र सिंह यादव, जाफर सरीफ , मालाराम सहित अनेक लोग उपस्थित थे।