अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: सेक्टर-78 स्थित सिक्का कार्मिक सोसायटी का मेन स्लाइडिंग गेट को बंद करते गेट सिक्योरिटी गार्ड पर गिर गया, जिसके नीचे दब कर सिक्योरिटी गार्ड गंभीर से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया है और आरोप है कि सोसायटी के गेट का फाउंडेशन सही ढंग से नहीं लगाया गया था। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
सिक्का कार्मिक सोसायटी का मेन स्लाइडिंग गेट के गिरने से उसकी चपेट में आकर घायल हुए 28 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड राम हित यादव की मौत हो गई जबकि दूसरे गार्ड सचिन के पैर में चोट आई है। कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि सोसायटी के कमर्शियल एरिया में लगा गेट बिल्डर की तरफ से गेट को बंद रखा जाता है। और जरूरत पडने पर खोला जाता है. इस गेट पर सिक्योरिटी गार्ड रामहित व सचिन गेट पर तैनात थे. और गेट खोलने गए थे.सोसाइटी का मेन स्लाइडिंग गेट खोलते समय चैनल से बाहर आकर उसके ऊपर गिर गया था जिससे उसको चोटे आई थी. सोसायटी वासियों के मुताबिक घटना के बाद रामहित के कमर से निचला हिस्सा काम नहीं कर रहा था।
सुरक्षा गार्ड को सेक्टर-35 स्थित सुरभि अस्पताल ले जाया गया। वहां से सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल जहां से डॉक्टरों ने रामहित को सफदरजंग दिल्ली रेफर कर दिया। इसके बाद गार्ड की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक अन्य घायल सुरक्षा गार्ड का उपचार चल रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। सोसायटी निवासी स्वाति के अनुसार सोसायटी में पहले भी यह गेट गिर चुका है। इसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। मामले में कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई कार्य नहीं किया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments