अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : शराब माफिया और पुलिस द्वारा दिए गए मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर ब्यापारी ने की आत्म हत्या। घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहाँ पुलिस पर आरोप लगा है कि शराब माफिया द्वारा ब्यापारी की पिटाई के बाद पुलिस और शराब माफिया दोनों पीड़ित ब्यापारी पर समझौते का दबाव बना रहे थे और कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की एफआईआर नहीं लिख रही थी जिससे परेशान होकर पीड़ित ब्यापारी ने अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस घटना के बाद केस के जांच अधिकारी और शराब माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने की बात कह रही है।
फरीदाबाद में बदमाशों के साथ – साथ अब पुलिस में भी कानून का भय खत्म हो गया है जीता जागता प्रमाण आज देखने को मिला मुजेसर थाने इलाके में जहाँ थाने में तैनात एक एएसआई ने शराब माफिया के साथ मिलकर एक पीड़ित पर फैसले का इस प्रकार दबाव बनाया की पीड़ित ने दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्म हत्या कर ली। रुंधे गले और आखो में आसूं लिए पीड़ित की कहानी बताते दिखाई दे रहे यह मृतक भरत सिंह के चाचा है जो यह बता रहे है कि आखिर भरत ने कितनी मानसिक प्रताड़ना बर्दास्त की उसे आत्म हत्या जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा और इसका जिम्मेदार खुद कानून का रखवाला एक पुलिस कर्मी है। मृतक के चचा की माने तो भरत का अपना ड्राई फ्रूट का कारोबार था और उसका लाला नाम के एक व्यक्ति से रुपयों का लेनदेन था। लाला शहर का एक बड़ा शराब माफिया है जिसकी पुलिस में काफी साठगांठ है और भरत का लाला से लेन देन था जिसके चलते लाला ने 25 जुलाई की रात भरत की लाठी डंडो से बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसके बाद भरत 26 तारिक को जब पुलिस में लाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गया पर पुलिस ने भरत की एफआईआर नहीं लिखी और उसे घुमाती रही तथा शराब माफिया लाला के साथ मिलकर जाँच अधिकारी ओमप्रकाश भरत पर फैसले के दबाव बनाते रहे और उसे जान से मरने की धमकी के साथ -साथ किसी मामले में फ़साने की धमकी दे रहे थे । जिसकी वजह से भरत काफी मानसिक तौर प्रताड़ित हो गया और आखिर इनकी प्रताड़ना से तंग आकर भरत ने अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर ली। अब मृतक के चाचा दलपत सिंह चाहते है कि मृतक भरत के आत्महत्या के जिम्मेदारो लोगों को सख्त से सख्त सजा मिले।