Athrav – Online News Portal
खेल हरियाणा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 4 दिवसीय पहली हरियाणा राज्य रैंकिंग टेबल टैनिस चैंपियनशिप किया का आगाज़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी गोधाम में टेबल टेनिस एसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित चार दिवसीय पहली हरियाणा राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस  अवसर पर नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला का जन प्रतिनिधि होने के नाते वे यहाँ सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं।  उन्होंने चैंपीयनशिप में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बच्चे  ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक भी चाहते  की उनका बच्चा पढाई के साथ-साथ कोई न कोई गेम जरूर खेले। आज हरियाणा खेलों का हब बन गया है।

उन्होंने उप-मुख्यमंत्री एवं हरियाणा टेबल टैनिस फैडरेशन के प्रधान श्री दुष्यंत चैटाला की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में टेबल टैनिस खेल को बढावा दिया जा रहा है तथा टेबल टैनिस के टूर्नामेंट करवा कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ खेल नीति मानी जाती है और दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी हरियाणा की ओर से खेलने की जिज्ञासा रखते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा  ओलंपिक में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 6 करोड़, 4 करोड़ और 2.5 करोड़ की राशि ईनाम स्वरूप देने के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी दो जाती है । पंचकूला में हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से 8500 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा से सुसज्जित खेल के मैदानों में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को रास्ता दिखाने की जरूरत है ताकि युवा नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहें।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने युवाओं का आह्वान किया की वे खेलों को अपने जीवन में अपनाएं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर  देश व प्रदेश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि युवा, खेलों में जितना पसीना बहाएंगे, उतने ही मेडल जीतेंगे। इस चैंपीयनशिप में लड़के व लड़कियों के अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर -17, अंडर-19 मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा 40 साल से ऊपर आयु वर्ग के महिला व पुरुष तथा 50 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के महिला व पुरूषों के मुकाबले भी करवाए जाएंगे। इस टूर्नामेंट के पहले दिन महिला व पुरूषों के अलग-अलग वर्गों के लगभग 170 मुकाबले करवाए गए। टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता तथा नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरियाणा टेबल टैनिस एसोसिएशन के खजांची विकास सैनी, संयुक्त सचिव वीरेंद्र राणा, सचिव नलिन सोमानी, ओपेरा गार्डन के निदेशक अजयवीर सिंगला, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन सीनियर वाइस प्रेजिडेंट मनमोहन गोयल, मयंक गोयल, उप प्रधान दलजीत सिंह, टेबल टेनिस एसोसिएशन फतेहाबाद के सचिव गणेश आहूजा, अनुराधा श्रीवास्तव, टेबल टेनिस एसोसिएशन अंबाला के सचिव, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, पार्षद सुरेश वर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related posts

यूपीए सरकार रिमोट से चलती थी, 2014 के बाद मजबूत हाथों में देश का नेतृत्व: जयराम ठाकुर

Ajit Sinha

386 मामले दर्ज करके 483 लोगों को किया गिरफ्तार, 1204 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ किया बरामद:डीजीपी 

Ajit Sinha

चंडीगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर पंचकूला से गिरफ्तार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x