अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सराय थाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ करोड़ों रूपए की जमीनों पर कब्ज़ा करने तथा अवैध निर्माण करने का मुकदमा दर्ज किया हैं। इस संबंध में एसएचओ अनिल कुमार का कहना हैं कि इस प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
संजय कुंज का कहना हैं कि वह शॉप न. 1 कृष्ण चंद काम्प्लेक्स, ज्वाला हेडी मार्किट, पश्चिम बिहार , नई दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका कहना हैं कि मैं ग्रीन स्टेट एंड एचआरई प्लाट होल्डर एसोसिएशन का प्रधान हूँ। उनका कहना हैं कि नवीन नगर में उनकी सोसायटी की 135 जमीन एकड़ हैं इनमें से तक़रीबन 2000 गज जमीनों पर फर्जी प्रधान गोबिंद अवाना से मिलीभगत करके भाजपा नेता ज्ञान चंद भड़ाना व राजकुमार ने कब्ज़ा कर लिया जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। उनका कहना हैं कि जब इन लोगों ने इन जमीनों पर अवैध निर्माण कर रहे थे उस वक़्त उन्होनें स्थानीय पुलिस और सम्बंधित अधिकारीयों से काफी शिकायतें की परन्तु उन्होनें चल रहे अवैध निर्माणों को नहीं रुकवाया।
उनका कहना हैं कि उन जमीनों पर आरोपी गणों ने रातों रात अवैध तरीके से चार दुकानें बना ली और बाकी की जमीनों पर चार दीवारी कर ली। उनका कहना हैं कि इस केस में उन्होनें काफी ऊपर तक गए तब जाकर भाजपा नेता ज्ञान चंद भड़ाना, सोसायटी के फर्जी प्रधान व राजकुमार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। उधर भाजपा नेता ज्ञान चंद भड़ाना का कहना हैं कि इन जमीनों का कब्ज़ा उन्हें गोबिंद अवाना ने दिया था और वैसे भी इन जमीनों पर उनका करीब 12 सालों से कब्ज़ा हैं, इतना जरूर हैं रजिस्ट्री में नंबरों में जरूर थोड़ा फर्क हैं और यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन हैं। इस हिसाब से उन पर जो मुकदमा दर्ज हुआ हैं वह बिल्कुल गलत हुआ हैं। सराय थाने के एसएचओ अनिल कुमार का कहना हैं कि इस मामले में ज्ञान चंद भड़ाना , राजकुमार व गोबिंद अवाना के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420, 188, 447, 506, 120 बी के तहत दर्ज किया गया हैं और जल्द से जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।