अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : शराब एक दूसरे के इलाके में बेचने को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश था और इस रंजिश में दोनों का क़त्ल का रूप ले लेगा , यह मरने वालों को बिल्कुल ही मालूम नहीं था। बीते देर रात को सेक्टर -19 व 28 की डिवाइडिंग रोड पर दो युवाओं को कैंची घोंप कर हत्या कर दी गई। इस मामले की क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मरने मृतकों के साथी व फूलवाले से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ हैं।
डीएलएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी जसबीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि आकाश व प्रियांशु दोनों ही शराब बेचने का गैर कानूनी तरीके से धंधा करतें थे और इन दोनों का शराब बेचनें का इलाका पहले अलग -अलग था। पिछले कुछ दिनों से इन में एक शख्स दूसरे के इलाकें में अपना शराब का धंधा फैला लिया। इस बात को लेकर प्रियांशु व आकाश के बीच 3 -4 दिन पहले इनका आपस में झगड़ा हुआ था। उनका कहना हैं कि आकाश सेक्टर -19 व 28 की डिवाइडिंग रोड पर सेक्टर -19 वाली साइड में भावी सिंह उर्फ़ गुड्डू की फूल की दुकान हैं और आकाश अक्सर वहां पर आकर बैठता था और कल शाम करीब नौ बजे के भी वही पर आकर बैठा था।
उस दौरान अमित, प्रियांशु व सूरज तीनों साथ एक ही मोटर साईकिल पर सवार होकर के आए और सूरज अपने मोटर साईकिल पर ही बैठा रह गया और अमित व प्रियांशु आकाश से बातचीत करने के इरादें से उसके पास गए थे कि आपस में झगड़ा क्यों करता हैं, यही बात करने के लिए गए हुए थे , ऐसे मैं आकाश को लगा कि यह तीनों एक साथ उसे मारने के लिए आ रहे हैं। इससे पहलें ही आकाश ने फुल की दुकान से कैंची अपने हाथ में उठा लिया और जैसे ही अमित व प्रियांशु उसके नजदीक पहुंचे की आकाश ने कैंची से अमित पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। जिसे अमित के शरीर में 12 से 13 निशान कैंची की पाई गई हैं जबकि प्रियांशु के शरीर पर 2 से 3 निशान मिलने की खबर हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी आकाश की तलाश में जगह -जगह छापेमारी की जा रही हैं। उन्होनें दावा किया की जल्द ही आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।