अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : पूरा देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है और रैली निकाली जा रही है,
ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर पालिका के द्वारा जो तिरंगा रैली निकाली गई इसमें बुलडोजर के क्रेज को भुनाने के लिए उसे भी रैली में शामिल किया गया रैली के दौरान लोग बुलडोजर छतों पर भी सवार होकर रैली में शामिल हुए जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिले में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर पालिका ने जो तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें भारत माता की जय,वंदे मातरम के जयकारों के बीच बुलडोजर पर सवार होकर जो बुलडोजर तिरंगा यात्रा निकाली गई लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन कर कार और अन्य वाहनों पर स्टंट करने वाले एक दर्जन से ज्यादा युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है उसी पुलिस के संरक्षण में बुलडोजर पर सवार होकर रैली निकाली जा रही है और पुलिस को किसी भी यातायात के नियम का उल्लंघन नजर नहीं आता है.
लोगों का कहना था कि इस प्रकार की देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए गए कानून का उल्लंघन किया जाना ठीक नहीं है फिर बुलडोजर की छत पर भी कुछ लोग बैठे हैं और खड़े नजर आए जिससे हादसा होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
कुछ लोगों का कहना है कि रैली हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिये आयोजित की जा रही है ऐसे में बुलडोजर के क्रेज को भुनाने के लिए उसे रैली में शामिल किया जाता है और वह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनता है तो रैली अपना संदेश देने सफल रही ये माना जा सकता है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments