अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में सेना के 18 शहीदों व पुलिस के 6 शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया के बाद कवि सम्मलेन का आगाज किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक अनिल राव मौजूद थे।
सीआईडी पुलिस महानिरीक्षक अनिल राव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक “शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम फरीदाबाद पुलिस का बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम हैं। इसके लिए पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी की जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम हैं। उनका कहना हैं कि जिस तरीके से पैसों व गहनों को तिजोरी तथा बैंकों में संभाल कर रखतें हैं ठीक उसी तरीके से शहीदों की यादों को संभाल कर लोगों को रखनी चाहिएं और कहां कि शहीदों की यादों में जितना जाएदा से जाएदा कार्यक्रम हो उतना अच्छा।
इस सुनहरे अवसर पर राष्टीय कवि दिनेश रघुबंशी, डा. हरी ॐ पवार, विनीत चौहान , अशोक भाटी, पूनम वर्मा, अशोक चारण व शशि कांत यादव ने अपनी अपनी कविताओं से समां बांधा। बीच -बीच में मंच संचालक कर रहे कवि दिनेश रघुबंशी ने अपनी कविताओं से लोगों को सीटों पर चिपकाएं रखा।इस अवसर पर सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक अनिल, जिला एंव सत्र न्यायधीश राकेश गुप्ता, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक ललित नागर, विधायक नागेंद्र भड़ाना, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गौड़ उपस्थित थे। पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने कार्यक्रम में सभी लोगों को तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहां कि स्वतंत्रता के लिए न जाने कितने बहादुरों ने अपनी कुर्बानी दी हैं जिनके हम सब उनके नाम बिल्कुल नहीं जानते हैं ,पर हमें उनका नाम कभी नहीं भूलना चाहिए।