अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी में स्थित पुरानी अग्रवाल धर्मशाला में रविवार के दिन रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी,पथवारी मंदिर,ओल्ड फरीदाबाद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में “अथर्व न्यूज़” (ATHARV NEWS) के चीफ एडिटर अजीत सिन्हा को रक्षा बंधन के दिन निकाली गई पंखा मेला की झांकियों की बहुत ही बेहतरीन कवरेज के लिए इस समारोह के वशिष्ठ अतिथि एंव पूर्व विधायक ललित नागर और पंखा मेला कमेटी के चेयरमेन लखन कुमार सिंगला ने एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मंच संचालन कर रहे कांग्रेस शहरी युवा जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला ने कहा कि “अथर्व न्यूज़ ” ( ATHARV NEWS ) के चीफ एडिटर अजीत सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार हैं , और बीते लगभग 25 सालों से लगातार कवरेज करते हुए आ रहे हैं,
सबसे पहले दौरान प्रिंट मीडिया के माध्यम से पंखा मेला की खूबियों को पहुंचाने का कार्य किया। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया युग आया तो राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के जरिए पंखा मेले की झांकियों को देश भर के घरों में पहुंचाने का कार्य किया।
अब सोशल मीडिया का समय हैं,अब इनका अपना “अथर्व न्यूज़” (ATHARV NEWS) हैं, जो ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल हैं, इस न्यूज़ पोर्टल पर राष्ट्रीय , हरियाणा प्रदेश, दिल्ली एनसीआर की खबरें प्रकाशित प्रति दिन की जाती हैं , ये सभी खबरें अखबारों में छपने से पहले चलाई जाती हैं और ऐप (APP), व्हाट्सप्प, फेसबुक व वेबसाइट के जरिए प्रति दिन कई हजार लोगों में फैला ने का काम किया। और कई हजार लोग प्रति दिन पढ़ते हैं। इससे पहले भी अग्रवाल समाज के कार्यक्रम केंद्रीय भारी एंव ऊर्जा मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर , हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया था।
चीफ एडिटर अजीत सिन्हा का कहना हैं कि ATHARV ONLINE NEWS PORTAL ( वेबसाइट ) की शुरुआत वर्ष- 2017 में की गई थी , अब तक इस न्यूज़ पोर्टल पर 15500 से अधिक पोस्ट की जा चुकी हैं,जो रिकॉर्ड हैं, कई लाख लोग पढ़ चुके हैं, ख़बरों के मामले में “अथर्व न्यूज़” एक विश्वास हैं, ये पोर्टल अब राष्ट्रीय स्तर का न्यूज़ पोर्टल बन चूका हैं। ये सब आप सभी के आर्शीवादों की वजह से संभव हो पाया हैं, इसी तरह से अपना आशीर्वाद और सहयोग आगे भी बनाए रखें, अपने अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर अथर्व न्यूज़ पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें, फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments