![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/08/ballbhgarh-01-300x199.jpg)
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बल्लबगढ़ : देश का 71वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बल्लबगढ़ उपमण्डल के दशहरा मैदान में पूरी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली और समारोह में उपस्थित उपमण्डल के लोगों को सम्बोधित किया। श्री प्रताप सिंह ने बल्लबगढ़ उपमण्डल वासियों को 71वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा किहमें अपने शहीदों, महान् स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों पर गर्व है। समूचा राष्ट्र महात्मा गांधी जी का ऋणी है। उनके मार्गदर्शन में आजादी की लड़ाई लड़ी गई और आज ही के दिन वर्ष 1947 में हमें आजादी मिली। आजादी हासिल करने के बाद देश में एक मजबूत भारत की नींव रखी गई और विकास की मजबूत इमारत खड़ी हो गई। हमारे सभी महान् नेताओं की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बना ली है और अमेरिका जैसे विकसित व समृद्ध देशों ने भी हमारी आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक प्रगति का लोहा माना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की विश्व पटल पर शान बढ़ाई है।
उन्होंने कहा कि आजादी के ये सुनहरे पल हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाला लाजपतराय, मौलाना अबूल कलाम आजाद, शहीदे-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव तथा चन्द्रशेखर आजाद जैसे अनगिनत आजादी के परवानों की कुर्बानी का परिणाम है। उन्होंने अंग्रेजों के दमन चक्र के खिलाफ न केवल अपनी आवाज बुलन्द की बल्कि बिखरे हुए देश को जोड़ा और अपने प्राणों का बलिदान भी दिया। 1857 की खूनी क्रान्ति हो या उसके बाद 1947 तक चला स्वतंत्रता संग्राम, देश का शौर्य इतिहास हरियाणा के वीर बाॅंकुरों की कुर्बानियों से भरा पड़ा है। आज उन तमाम शहीदों के प्रति हम सभी नागरिकों की यही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी कि हम उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश की एकता, अखण्डता एवं प्रभुसत्ता को बरकरार रखने के लिए हर समय तन-मन-धन से तैयार रहें और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत जैसी राष्ट्रीय मुहिमों को सफल बनाने में योगदान दें।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विकासोन्मुखी नीतियां लागू कीं, जिनकी बदौलत हरियाणा ने कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण व महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हरियाणा का वित्तीय प्रबन्धन देश में सर्वश्रेष्ठ है और प्रति व्यक्ति आय व प्रतिव्यक्ति निवेश में आज हरियाणा देश का नम्बर-वन प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक-हरियाणवी एक की तर्ज पर हरियाणा का अनूठा व अभूतपूर्व विकास करने में जुटे हुए हैं।
श्री प्रताप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के कायाकल्प की कड़ी में बल्लबगढ़ उपमण्डल में भी अनूठे विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। दिल्ली मैट्रो रेल सेवा परियोजना को लगभग 500 करोड़ रूपये की लागत से हरियाणा सरकार ने वाईएमसीए से बल्लबगढ़ तक पहुंचाने का निर्णय लेकर एक ऐतिहासिक कार्य करके दिखाया है जोकि इस वर्ष के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगी। एसडीएम ने उपमण्डल के स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवारजनों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों व समाजसेवियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने मार्कीट कमेटी बल्लबगढ़ की ओर से उपमण्डल के मोहना गांव में कृषि कार्य करते हुए अपाहिज हुई श्रीमती रजनी को सवा लाख रूपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया। परेड में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी को प्रथम, एनसीसी की अग्रवाल कालेज की टुकड़ी को द्वितीय तथा सरकारी स्कूल की एनसीसी की जूनियर टुकड़ी को तृतीय स्थान पर रहने के लिए पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी 6 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीसीपी विष्णु दयाल, नगर निगम के बल्लबगढ़ जोन के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन, तहसीलदार बीएस राणा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, मार्कीट कमेटी बल्लबगढ़ के चेयरमैन एडवोकेट हुकम सिंह भाटी, पंचायत ताऊ एवं मिर्जापुर के सरपंच महीपाल आर्य, चंदावली की सरपंच कु0 अंजू यादव, भाजपा निगरानी समिति बल्लबगढ़ के अध्यक्ष महावीर सैनी, भाजपा मण्डलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, बल्लबगढ़ बस अड्डा मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम खट्टर, भाजपा नेता गजराज सिंह, बुद्धा सैनी, राकेश गुर्जर व भवानी प्रसाद, शिक्षाविद सीबी रावल, रंजना अरोड़ा, सुनील कुमार गर्ग, महेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार व अरविन्द यादव सहित कई अन्य भाजपा नेता, अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।