अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग़्रेटर नोएडा : बिहार के बांका जिले के जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष मेहराज खान के बेटे दिलवर खान का परीचौक के समीप से बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। लेकिन पुलिस ने जाल बिछाकर मुठभेड़ के जिला अध्यक्ष का बेटा और उसके साथी को सकुशल बरामद कर लिया, एक बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, कॉम्बिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ा, तीन फरार है जिनकी तालाश में पुलिस की टीमे जुटी हुई है. घायल बदमाश अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए अयूब के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
और उसके साथी राशिद को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिहार के बांका में मेहराज खान रहते हैं। वह राजनीति में सक्रिय हैं और JDU के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके बेटे दिलबर खान ने भी इस बार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि दिलबर खान पहली बार नोएडा और दिल्ली घूमने आया था। इसी दौरान रेकी कर परी चौक से उसके साथी परवेज अंसारी का अर्टिगा कार पांच बदमाशों ने अपहरण कर लिया. सूचना मिलते अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख फिरौती मांगी. फिरौती की रकम के लिए नकली नोट का इंतजाम किया।
उसे एक बैग में कर पुलिस टीम के साथ एक सादी वर्दी में सिपाही को नकली नोटों के बैग के साथ चूहड़पुर अंडरपास भेजा गया। नोटों का बैग लेकर पहुंचे सादी वर्दी वाले सिपाही को देखते ही एक बदमाश बैग लेने आगे आ गया। मगर तभी पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी कर ली। इस पर छिपे चारों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में अयूब के पैर में गोली लगी जबकि राशिद को कॉम्बिंग के दौरान अरेस्ट कर लिया गया।
अभिषेक वर्मा ने बताया मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश भागने में सफल हो गए,लेकिन उनके चंगुल से दिलबर खान और उसके दोस्त परवेज अंसारी को बरामद कर लिया गया। तीन फरार तलाश जारी, बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल 3 कारतूस जिंदा, दो खोखा कारतूस, एक छुरी और घटना में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार बरामद की हुई है ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments