Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद:फेसबुक तथा व्हाट्सएप पर महिलाओं को उनकी एडिट की हुई अश्लील फोटो भेज कर ब्लेकमेल करने के आरोपित अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फेसबुक तथा व्हाट्सएप पर महिलाओं को उनकी एडिट की हुई अश्लील फोटो भेज कर इसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर 85 से अधिक महिलाओं को ब्लैकमेल करने के आरोपित को एनआईटी महिला थाना की टीम ने अरेस्ट किया है। आरोपित महिलाओं की फेसबुक प्रोफाइल की फोटो को अश्लील फोटो से जोड़कर फेसबुक मैसेंजर तथा व्हाट्सएप पर भेजकर ब्लैकमेल करते हुए महिलाओं की न्यूड फोटो तथा वीडियो मंगवाता था। आरोपित के मोबाइल में 485 अश्लील वीडियो पाई गई है, वहीं फेसबुक मैसेंजर पर 60 तथा व्हाट्सएप पर 25 महिलाओं के साथ पाई गई अश्लील चैट। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपित  का नाम गणेश है,और इसकी  उम्र लगभग 42 वर्ष है और वह एक ट्रक ड्राइवर है। आरोपित  के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि बीते 6 मई 2022 को व्हाट्सएप पर उसे एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें उसी की अश्लील फोटो थी जिसमे उसका चेहरा किसी अश्लील फोटो से जोड़ा हुआ था। आरोपित  ने उसे धमकी दी कि यदि उसका नंबर ब्लॉक किया तो उसकी यह फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दी जाएगी। महिला काफी डर गई और उसने यह बात अपने पति को बताई। महिला के पति ने जब उस नंबर पर फोन किया तो वह नंबर स्विच ऑफ मिला जिसके पश्चात महिला ने अपने पति के साथ आकर पुलिस कोउसकी  शिकायत दी जिसके पश्चात आरोपित  के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपित  की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक शाहिद, महिला एएसआई प्रियंकी, सिपाही कर्मवीर तथा साइबर सेल एक्सपर्ट सिपाही अजय का नाम शामिल था।

पुलिस टीम ने आरोपित  की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नागौर, अजमेर, जयपुर, किशनगढ़, रुपनगढ़, दौसा, अलवर, भरतपुर सहित कई स्थानों पर रेड डाली परंतु आरोपित  हर बार बचता रहा। करीब 4 महीने की कड़ी मशक्कत के पश्चात पुलिस ने आरोपित  को कल अलीगढ़ से अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने चौंकाने वाले खुलासे किए जिसमें उसने बताया कि वह फेसबुक पर लगातार महिलाओं को ढूंढता रहता है और उनकी प्रोफाइल फोटो लेकर उसे किसी न्यूड महिला की फोटो से जोड़कर उसकी अश्लील फोटो बना देता था। इसके पश्चात वह फेसबुक मैसेंजर तथा फेसबुक से महिला का फोन नंबर लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से इस फोटो को उस महिला के पास भेज देता था और इस फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें  बातचीत करने के लिए ब्लैकमेल करता था। आरोपित  महिलाओं को ब्लैकमेल करके उनकी गंदी फोटो तथा वीडियो मंगवाता था। बदनामी के डर से महिलाएं आरोपित  के झांसे में आ जाती थी और उन्हें अपनी फोटो और वीडियो भेज देती थी। महिला पुलिस की टीम ने आरोपित  के बताए अनुसार जब पीड़ित महिलाओं से बातचीत की तो सामने आया कि कई महिलाएं आरोपित  से इतनी तंग आ चुकी थी कि वह आत्महत्या करने की कगार तक पहुंच चुकी थी। बदनामी के डर से महिलाओं ने आरोपित  के खिलाफ कभी पुलिस में शिकायत ही नहीं दी। आरोपित  के कब्जे से बरामद किए गए मोबाइल को जब चेक किया गया तो उसमें उसके फेसबुक मैसेंजर पर करीब 60 महिलाओं के साथ गंदी चैट पाई गई इसके अलावा आरोपित के व्हाट्सएप पर भी 25 औरतों के साथ अश्लील मैसेज पाए गए। आरोपित के मोबाइल में 485 अश्लील वीडियो पाई गई जिसमें से उसने कुछ महिलाओं को ब्लैकमेल करके मंगवाई थी और कुछ इंटरनेट से डाउनलोड की थी। आरोपित  से जब इस सिम कार्ड के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सिम उसे राजस्थान में एक ढाबे के पास मिली थी इसका उपयोग करके उसने महिलाओं को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपित  ने बताया कि यह काम है वह पैसों के लिए नहीं करता बल्कि अपना दिल बहलाने और टाइम पास करने के लिए करता था। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित  को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपित  द्वारा अन्य महिलाओं के साथ किए गए उत्पीड़न की जानकारी प्राप्त करके कानून के तहत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस आयुक्त  विकास अरोड़ा ने महिला थाना  की टीम द्वारा किए गए कार्य के
लिए उनको प्रोत्साहित करते हुए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Related posts

फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से बनाएं गए डबल यूनिट फ्लैटों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डीटीपी

Ajit Sinha

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ गैंगरेप मामला : बीती रात आधा दर्जन बदमाशों ने अपने रिश्तेदार के घर में डकैती व महिला से किया गैंगरेप।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल, क्राइम ने दो करोड़ रूपए के हेरोइन के साथ दो चचेरे भाई को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x