अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा : नोएडा के होजरी कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों के सामने कई महीने से सैलरी न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वहीं, त्योहार भी नजदीक हैं। ऐसे में इन मजदूरों के सब्र का पैमाना टूट गया और हजारों की इकट्ठा हो कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इन मजदूरों का कहना है कि सैलरी 3 महीने देर से मिलती, पीएफ नहीं हो रहा जमा, कर्मचारियों का कहना त्यौहार सिर पर है और जेब खाली है…
नोएडा के फेस टू स्थित होजरी कंपलेक्स में इंटरनेशनल प्रिंट ओ पैक लिमिटेड के सामने जमा होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन इन मजदूरों कहना है कई महीने से सैलरी न मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है किराए के मकान में रहते हैं किराया भी नहीं दे पा रहे हैं इसलिए मजबूरी में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है कंपनी में काम करने वाले रमन सिंह बताते हैं कि पर हम यहां पर हम साढ़े नौ साल तक काम किए थे, 2020 में रिजाइन दे चुके हैं उसके बाद मुझे यहां पर कैजुवल में रख लिया गया था जब दो साल हो गए आज तक सैलरी नहीं मिली है। बस आश्वासन मिलता है.
इस कंपनी में काम करने वाले धीरेंद्र चौधरी बताते हैं कि यह कंपनी जब से बनी थी तब से वे यहां काम कर रहे हैं, वे कहते हैं कि 2021 में मैंने रिजाइन दे दिया था, लेकिन अब तक कोई हिसाब किताब नहीं दिया गया है, सारे रिकॉर्ड हटा दिए गए हैं मेरा पेंशन डीयू हो गया, लेकिन कंपनी कुछ नहीं कर रही है। ना हमारा पेंशन चालू करवा रही हैं ना पीएफ जमा हो रहा है लेकिन पैसा कट रहा है.
फैक्ट्री में काम करने वाले छवि कहते हैं कि दो और तीन 3 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है लॉकडाउन से पहले हमें ओवर टाइम काट डेढ़ गुना मिलता था वह भी बंद कर दिया है. 9 महीना से ओवर टाइम भी नहीं मिला है.मजदूरों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली फेस टू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और लेबर इंस्पेक्टर को भी मौके पर ही बुलाया गया है और कंपनी के मालिकों से बात कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments