फरीदाबाद : पंचकुला और सिरसा में डेरा समर्थकों द्वारा मचाये गए उपद्रव के चलते फरीदाबाद प्रशासन अलर्ट पर है. शहर में क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को खास निर्देश दिए गए हैं, इसी के चलते फरीदाबाद के डीसी और पुलिस कमिश्नर ने पूरे शहर का दौरा किया और सुरक्षा की समीक्षा की. इसके साथ ही लोगो से संयम बरतने की अपील की।
फरीदाबाद में अलग अलग जगहों का दौड़ा करते नज़र आ रहे फरीदाबाद के डीसी और पुलिस कमिश्नर आज गुरमीत राम रहीम को मुजरिम करार दिए जाने के बाद हरियाणा में फैली हिंसा के मद्देनज़र दौरा कर रहे हैं. अधिकारियो ने आज फरीदाबाद के सभी प्रमुख जगहों दिल्ली बॉर्डर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड समेत कई जगहों का पूरे दल बल के साथ दौड़ा किया और उपद्रवियों को शांति बनाए रखने का सन्देश दिया। डीसी समीरपाल सरों ने लोगो से अपील की यह कानूनी प्राकिया थी. अब लोग शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी के मुताबिक जिले की पूरी फ़ोर्स को अलर्ट पर रखा है. फरीदाबाद में कोई भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. कुरैशी ने बताया कि वह सभी सेंसिटिव जगहों का दौरा कर रहे हैं।