Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

‘ये हरियाणा का गोल्डन पीरियड, इसमें व्यवस्थाओं को बदला गया-गृह मंत्री अनिल विज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘ये हरियाणा का गोल्डन पीरियड है इसमें व्यवस्थाओं को बदला गया हैं, हमने हर चीज को पारदर्शी किया हैं और अनेको सेवाओं को ऑनलाइन किया है। उन्होंने कहा कि ‘‘ये काम करने वाली सरकार है और सरकार काम कर रही है ।”

विज आज गुरूग्राम के भौंडसी में लगभग 106 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए हरियाणा पुलिस आवास परिसर परियोजना के उदघाटन अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि लगभग 106 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर के निर्माण से पुलिसकर्मियों को आवास सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें 18 एकड़ में 576 मकान बनाए गए हैं और इसका उदघान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फ़रीदाबाद से वर्चूअल माध्यम से किया।

रेल कोच कारखाने में बनेंगे वंदे भारत ट्रेन के कोच-विज

उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से आज केन्द्रीय गृह मंत्री  अमित शाह द्वारा रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उदघाटन भी किया गया है जिसमें वंदे भारत ट्रेन की कोच तैयार होंगी। ऐसे ही, कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा और उसके रास्ते में स्टेशन भी बनाए जाएंगे जिससे भी हरियाणा वासियों को बहुत लाभ होगा। विज ने कहा कि ‘‘ये काम करने वाली सरकार है और मुझे नहीं लगता कि कोई भी सप्ताह ऐसा जाता होगा जब हरियाणा में कोई न कोई शिलान्यास या उद्घाटन न हो और सरकार काम कर रही है’’।

‘‘ये जेल मैन्यूल में देखना होगा कि जो पैरोल पर है वो गाने गा सकता हैं या नहीं’’-विज

राम-रहीम द्वारा गाने बनाए जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘जेल प्रशासन द्वारा उनको जेल के नियमों के तहत पैरोल दी गई हैं और वे उत्तर प्रदेश के आश्रम में हैं और ये जेल मैन्यूल में देखना होगा कि जो पैरोल पर है वो गाने गा सकता हैं या नहीं गा सकता, मुझे इसका मालूम नहीं है’’।

‘‘चुस्ती व सतर्कता के साथ सारे प्रदेश में काम कर रही हैं सरकार’’-विज

गुरूग्राम पुलिस और जनता के बीच के तालमेल की कार्यप्रणाली के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘पुलिस चुस्ती व सतर्कता के साथ सारे प्रदेश में काम कर रही हैं और पुलिस में काफी हमने सुधार भी किया है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘एक भी घटना ऐसी नहीं है जिसका संज्ञान न लिया जाता हो, पहले तो क्राइम करवाए जाते थे और खुद लोग शामिल होते थे लेकिन हमने प्रदेश में ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं होने दी है और सराहनीय कार्य भी पुलिस ने किए हैं’’।

‘‘प्रदेश में जो भी पुराने थाने, चौकियां व पुलिस पोस्ट हैं, उनके जीर्णोद्धार के लिए भी सरकार प्रयासरत हैं’’-विज

इससे पहले, उन्होंने भोंडसी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र पर बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी को आवास उपलब्ध कराने के लिए हम निरंतर प्रयासरत है। कार्यस्थल पर अच्छा वातावरण व आवासीय सुविधा उपलब्ध होने से अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यक्षमता में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। विज ने कहा कि ‘‘प्रदेश में जो भी पुराने थाने, चौकियां व पुलिस पोस्ट हैं उनके जीर्णोद्धार के लिए भी हम निरंतर प्रयासरत हैं’’। इसके साथ-साथ हरियाणा प्रदेश में पुलिस- पब्लिक रिलेशन में सुधारीकरण की दिशा में भी सकारात्मक दृष्टि से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सुधा यादव, पूर्व मंत्री राव नरबीर  सिंह, सोहना के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, एचपीएचसी के डीजी डॉ आर.सी. मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संदीप खिरवार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध व पुलिस कॉम्प्लेक्स भोंडसी) श्रीमती चारु बाली, गुरुग्राम पुलिस आयुक्त श्रीमती कला रामचन्द्रन, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती अंशु सिंगला, गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव, डीसीपी साउथ सुश्री उपासना, डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण, डीसीपी मानेसर मनवीर सिंह, डीसीपी ट्रैफिक  वीरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (आरटीसी भोंडसी) धर्मबीर सिंह पूनिया, एसीपी सदर संजीव बल्हारा, एसडीएम सोहना जितेंद्र गर्ग, नायब तहसीलदार सोहना लच्छीराम सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

गुरुग्राम : आम आदमी पार्टी ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सेंध लगाने की जुगत शुरू की, सूर्य देव यादव नखरौला

Ajit Sinha

गुरुग्राम जिला में अवैध रूप से विकसित होने वाली कॉलोनियों को रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित। 

Ajit Sinha

फॉर्चूनर गाडी में स्कूटी सवार लड़की का किडनेप करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x