Athrav – Online News Portal
हरियाणा

चंडीगढ़: तहसीलदार पर इंतकाल दर्ज करने में देरी पर लगाया 20-20 हजार जुर्माना

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:राज्य में सेवा का अधिकार अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू किया गया जा रहा है ताकि नागरिकों को आवश्यक सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सके। नागरिकों को आवश्यक सेवाएं समय पर उपलब्ध न करवाने पर आयोग द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाती। एक मामले में आयोग ने तत्कालीन तहसीलदार कनब लाकड़ा पर सख्त कार्रवाई  करते हुए दो रजिस्ट्रों के इंतकाल दर्ज किए  जाने में हुई देरी पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और दोनों ही मामलों में 5-5 हजार  का मुआवजा भी प्रार्थी को देने के आदेश दिए । इसके साथ ही यह भी आदेश दिए  कि यदि तत्कालीन तहसीलदार यह जुर्माना निर्धारित समय में अदा नहीं करता तो यह जुर्माने की राशि उनके वेतन सेे  काट ली जाए।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के विभिन्न जिलों से आयोग के पास पत्र या ई.मेल के माध्यम से जब भी शिकायतें आती है उनका तत्परता से संज्ञान लिया जाता है। कभी मामला महेन्द्रगढ़ के कुलदीप सिंह का बिजली के बिल,  तो कभी कुरूक्षेत्र की श्रीमति सीमा के घर के पास के नाले की सफाई का रहा हो। सभी पर कार्रवाई करते हुए उनका निवारण किया गया है। इसी क्रम में झज्जर जिले के चिन्मय शर्मा का भी ई.मेल आया। इसमें चिन्मय शर्मा की मॉं उषा शर्मा के नाम जो जमीन थी वह अपने बेटे चिन्मय के नाम की रजिस्ट्री करके, इंतकाल करवाना था।शिकायतकर्ता ने तहसील कार्यालय बहादुरगढ़ में अंत्योदय सरल द्वारा मई, 2021 में इंतकाल का आवेदन किया था। सेवा का अधिकार अधिनियम में निर्विरोध इंतकाल की कॉपी प्रदान करने की समय सीमा 30 दिनांे की अधिसूचित है। इसके बाद भी शिकायतकर्ता से तहसील कार्यालय बहादुरगढ़ के अनेक चक्कर कटवाए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि सितम्बर, 2021 में चिन्मय ने परेशान होकर आयोग को ई.मेल किया। उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने उपमण्डल अधिकारी, बहादुरगढ़ से इस मामले में रिपोर्ट मांगी। अपनी रिपोर्ट में तत्कालीन तहसीलदार द्वारा इंतकाल नं0 37036 दिनांक 12.8.2021 से इंतकाल नं. 37069 दिनांक 14.9.2021 तक मैनुएल दर्ज किए गए, परंतु ऑनलाइन इंतकाल दर्ज करने का क्रम 38001 से शुरू किया गया है। दोनों प्रक्रियाओं से इंतकाल दर्ज करते समय 937 नंबर का अंतर पाया गया। इंतकाल दर्ज करने का क्रम नियमानुसार लगातार चलना चाहिए था। इस प्रकार उपमण्डल अधिकारी ने चिन्मय शर्मा का इंतकाल दर्ज करने में जानबूझकर तत्कालीन तहसीलदार बहादुरगढ़ कनब लाकड़ा द्वारा देरी करना बताया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सेवाओं का लाभ पहुंचाने का भरसक प्रयास किए  जा रहे है ताकि प्रत्येक व्यक्ति सरकार की सेवाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को सुखमय एवं खुशहाल बना सके। वर्ष 2014 में लागू किया गया हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम सरकार की महत्वाकांक्षा सेवाओं को समयबद्ध एवं संतोषजनक तरीके से जनता तक पहुंचाने में कारगर हथियार साबित हो रहा है। इस अधिनियम के तहत 622 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है जो कि जीवन के विभिन्न चरणों एवं समाज के सभी वर्गों से ताल्लुक रखती है।

Related posts

देशभक्ति की भावना जिस देश के लोगों में कम होती है वो देश बर्बाद हो जाते हैं-अनिल विज

Ajit Sinha

राज्य में 860 आंगनवाड़ी वर्कर्स और 1047 आंगनवाड़ी हैल्पर्स के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी: कमलेश ढाण्डा

Ajit Sinha

पंचकूला के पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी बने हरियाणा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x