अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बिल्डरों द्वारा कानूनी नियमों को ताक पर रखतें हुए ग्रीन फील्ड कालोनी में धड्ल्ले से अवैध फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा हैं पर इन बिल्डरों पर अंकुश लगानें वाला कोई नहीं हैं,इसमें कई निर्माण ऐसे हैं जिसे 2 -3 महीनें पूर्व में जिला योजनाकार इंफोर्स्मेंट ने तोड़ फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया था बिल्डरों ने उन निर्माणों को फिर से बना लिया हैं। इस मामलें में डीटीपी नरेश कुमार का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी में बुधवार को पुलिस फाॅर्स मिलने के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई अवश्य की जाएगी हैं।
atharv news के पास लोगों की शिकायत आई थी कि ग्रीन फील्ड कालोनी के ए ब्लाक और उसके आस -पास के इलाकों में बिल्डरों द्वारा गैर -कानूनी तरीकें से एक जमीन पर 6 से 7 फ्लैट बनाएं रहे हैं और इस निर्माणधीन इमारतों में पहले भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी वावजूद इसके बिल्डरों ने उन निर्माणों को बना लिया और उसके आसपास के सरकारी जमीनों पर भी कब्ज़ा कर ने के बाद किया हैं, के अलावा गेट नंबर -4 के समीप भी एक बड़ा अवैध निर्माण खड़ा हैं। लोगों का कहना हैं कि बीते दो -तीन महीनें पहले डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने कई अवैध निर्माणों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी के बाद बिल्डरों ने फिर से उन निर्माणों को बना लिया। इस मामलें में डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी के ए ब्लाक में एक बिल्डर हैं जिसका प्लाट नंबर 1968 ए हैं जिसके खिलाफ उन्होनें एक मुकदमा भी दर्ज करवाया था और उसके द्वारा किए गए निर्माणों को भी तोडा भी गया था। । उनका कहना हैं कि उन सभी स्थानों पर फिर से तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। लोगों का कहना हैं कि यहां पर बिल्डरों का आतंक हैं और जो लोग बिल्डरों की शिकायतें संबंधित विभाग को करतें हैं तो वहां के कर्मचारी इन बिल्डरों को बता देते हैं। इसके बाद बिल्डरों के गुर्गें उन लोगों से मारपीट करतें हैं और शिकायत कर्ता को जान से मारनें की धमकी देते हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग दूर दराज से यहां आकर बसे हुए हैं और इन लोगों से मारपीट करेंगें तो उनका घर से निकला काफी मुश्किल हो जाएगा।
फिर से बनाया गया जब तोडा गया था गेट न.के समीप निर्माण