अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं दक्षिण भारत से आता हूँ, इसलिए तुम्हारी और मेरी हिंदी में फर्क होता है, शायद चंद बातें मेरे हिंदी और हिंदुस्तानी में होता है। इसलिए ज्यादा हिंदुस्तानी में, जो खासकर पंडित जवाहर लाल नेहरू जी, जो भाषण करते थे, वो हिंदुस्तानी में होता था, तो वैसा ही मैं थोड़ा-थोड़ा हिंदुस्तानी भाषा सीखा हूँ और आपके सामने खड़ा इसलिए हुआ हूँ।मुझे हमारे नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और सारे सीनियर नेतागण और 9,000 डेलीगेट्स, इन्होंने सभी ने मिलकर चुना है और मेरा चुनाव कैसे हुआ, कितने दिन चला, इसका तो हिसाब हमारे बघेल साहब ने तो दिया, लेकिन नड्डा साहब का इलेक्शन कैसे हुआ, ये किसी को भी पता नहीं है, क्योंकि वहाँ पर चुनाव नहीं होते, सिर्फ नॉमिनेट किया जाता है और वो हमको बार-बार ये कहते हैं, कांग्रेस में कोई डेमोक्रेसी है? कांग्रेस के लोगों ने कभी चुनाव कराया है? तो ये सवाल हमसे पूछते हैं। तो मैं अब उनसे पूछूंगा आपके कितने डेलिगेट्स हैं? आपके कितने उम्मीदवार खड़े हुए थे, आपका किस ढंग से चुनाव कराया, ये मुझे हिसाब दो, जनता को दो।
अरे आप तो करते नहीं और दूसरों को कहते हो कि वो नहीं हुआ, ये नहीं हुआ। उनका तो एक कॉमन स्लोगन है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी नेताओं का एक ही स्लोगन है। मैं जब पार्लियामेंट में, लोकसभा के कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करता था, उस वक्त और बाद में राज्यसभा का भी नेतृत्व करने का मुझे सौभाग्य मिला कि मैं राज्यसभा का भी लीडर ऑफ अपोजीशन बना। 14 लाख गवर्मेंट वैकेंसीज हैं। आप वो वैकेसींज भर्ती नहीं कर रहे। यहाँ 65 हजार हैं, आप भर्ती नहीं कर रहे हैं और सर्टिफिकेट प्रधानमंत्री बांटते हैं, 70-75 हजार लोगों का। अरे, जब 13 लाख, 14 लाख वैकेंसीज हैं। ये मैं उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा में हमारे स्टार्ड क्वेश्चन्स, अनस्टार्ड क्वेश्चन्स का जो जवाब दिया है, उसके आधार पर कह रहा हूँ, सिर्फ मेरे मुंह जुबानी नहीं, या किसी को ब्लेम करने के लिए मैं ये नहीं कह रहा हूँ। उन्हीं का उत्तर है। आप देखिए, आपके गूगल में निकालकर देखिए, लाखों वैकेंसीज हैं, वो भर्ती नहीं कर रहे। नौजवान, आज इतनी जो अनएम्प्लॉयमेंट बढ़ रही है, इसकी तरफ वो देख नहीं रहे हैं। इंफ्लेशन, दिन पर दिन आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं, उधर वो देख नहीं रहे हैं। जीडीपी आपकी गिर रही है, उधर आप देख नहीं रहे।
यहाँ का किसान अपने फल को बेचने के लिए उसको मंडी नहीं है, ठीक ढंग से एमएसपी नहीं है, ये नहीं देख रहे हैं। अरे यहाँ 40-50 रुपए में जो फल ले जाकर 200 रुपए में बाहर बेचते हैं, उनको मोदी सरकार सपोर्ट करती है, उनको यहाँ के चीफ मिनिस्टर सपोर्ट करते हैं। तो क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए? चाहिए? (जनता ने कहा- नहीं) आपको अगर ऐसी सरकार नहीं चाहिए तो कांग्रेस पार्टी को जिताइए, विक्रमादित्य को जिताइए। आप जिताएंगे इसमें कोई संशय नहीं, भारी बहुमत से जिताना और बीजेपी कैंडिडेट की डिपॉजिट जब्त होना, ये महत्व है।
हमने जो वायदे किए हैं और हमारी पार्टी के नेताओं ने जो आपके सामने 10 वायदे रखे हैं और वो पूर्ती करने के हैं, वो कोई असंभव नहीं है, सब संभव है, क्योंकि जब हमारी यूपीए सरकार थी, उस वक्त मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में, सोनिया जी के नेतृत्व में 72 हजार करोड़ रुपए हमने किसानों का कर्जा माफ किया था। यहाँ के किसानों का भी कर्जा माफ करने का हमने बीड़ा उठाया है, वो जरुर करके रहेंगे। रही बात पुरानी पेंशन स्कीम की, तो उसमें तो बहुत कुछ शुक्ला जी ने बताया, हमारे बघेल जी ने बताया, ये स्कीम हम पहले लागू करेंगे, ये वायदा हमारी पार्टी का है, हमारी सरकार का है और जब भी हमको मौका मिलेगा, पहला कार्यक्रम, पहला कदम यही उठाएंगे। इसके बारे में प्रियंका गांधी जी भी बहुत सी रैलियाँ करके आपसे मिली हैं। उन्होंने भी कहा है और हमारी पार्टी के हर नेता ने इन 10 चीजों को आपके सामने रखा है।
1. पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल, मतलब लागू कर दी जाएगी।
2. महिलाओं को मिलेंगे, हर महीना 1,500 रुपए।
3. महंगाई की मार, 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।
जुमले नहीं ,जैसा मोदी साहब ने जुमला किया- हर एक की जेब में 15-15 लाख रुपए डालूँगा। कहाँ से लाए, आया 9 साल में? कहाँ है 15 लाख, क्यों झूठ बोलते हैं? क्यों दिशा भूल करते हो? सच बोलो, सच बोलकर वोट लो। काम करके वोट लो। आपने ये भी कही कि 2 करोड़ नौकरियाँ हर साल युवाओं को मिलेंगी। वो कहाँ हैं भईया? अब तो साढ़े अठारह करोड़ नौकरियाँ होनी चाहिए थीं। 18 करोड़ अगर नौकरियाँ होती, तो इतने युवा लोग बेकार होकर सड़क पर नहीं घूमते और आप अग्निपथ योजना लाकर, अग्निवीर बनाकर युवाओं को एम्प्लॉयमेंट देंगे। अरे है तो भर्ती करो पहले, जो नौकरियाँ हैं, वो तो भर्ती करो।
यहाँ के जो हमारे फौजी भाई हैं, आप इस हिमालय पर बैठे हैं, इसकी रक्षा कर रहे हैं, इसीलिए तो हम लोग जिंदा हैं। अगर आप इस भूमि की रक्षा नहीं करते, कोई जिंदा नहीं होता। दुश्मन घुसता था और सब के सिर काटे जाते थे। अब मोदी जी भी ज्यादा बात करते हैं, मैं भी करता हूँ, क्यों? क्योंकि आप यहाँ पर रक्षा कर रहे हो, तब हमारी जुबान से बात आती है। अगर आप नहीं होते, हमारी जुबान भी बंद होती और बाकी के लोगों की कुर्सी भी नहीं मिलती। तो इसीलिए अब जो ये युवाओं को अग्निवीर का आपने एक झांसा दिया है, कितने दिन के लिए- सिर्फ 4 साल के लिए। 4 साल के बाद क्या करना है? वो मंदिर में जाकर घंटी बजाकर बैठना है। अरे उसको पेंशन नहीं है। उसको कंपंसेशन नहीं है। उसको कोई प्रोविडेंड फंड नहीं है, उसको कोई ग्रेच्युटी नहीं है, फिर वो क्या करेगा?
नए-नए, अपने-अपने पैर पर खड़े होकर वो स्किल डेवलपमेंट में, स्टार्ट अप में वो नई-नई योजनाओं का फायदा उठाएंगे। अरे तुम्हारी स्टार्ट अप तो अभी चल रही नहीं है, ठीक ढंग से और अब 4 साल के बाद उसको कोई फौजी भी नहीं बोल पाएगा। अग्निवीर को फौजी भी कोई नहीं पुकारता, तो उसको क्या पुकारेंगे, और वो यही बोलते जाएगा, मैं अग्निवीर हूँ, अग्निवीर हूँ, अग्निवीर हूँ, यही बोलता जाएगा। ये जो है दिशा भूल करने का है। गुमराह करने की आदत ये बीजेपी सरकार की है।
हम जो कहते हैं, वो करके दिखाया है। गरीबों के पेट के लिए एक दिन का खाना नहीं मिलता था हमको, इसलिए सोनिया गाँधी जी ने उनका पेट भरने के लिए फूड सिक्योरिटी एक्ट लाया, लाया कि नहीं? जब किसान-मजदूर, उसको काम नहीं मिलता, तो नरेगा योजना हम लाए। उसका तो काम हो रहा है न, आँखों को दिखता है। उसके बाद गरीब बच्चे पैसा देखकर, फीस देखकर वो प्राईवेट स्कूल में पढ़ नहीं सकते, इसीलिए, सोनिया गांधी जी ने, मनमोहन सिंह जी ने एजुकेशन बिल लाया और लाकर हर एक को शिक्षा की आवश्यकता है, शिक्षा जरुरी है, इसलिए उन्होंने फ्री कर दिया। ये हमारे काम हैं, आपके कौन से काम हैं? आपको तो सिर्फ कांग्रेस को गालियां देना है। सुबह उठते ही कोई मंत्र नहीं पढ़ते भगवान का वो। सुबह उठते ही कांग्रेस को कैसे गालियाँ देना है, किस-किस विषय पर गालियाँ देनी है, ये उनका तरीका है। तो हमारा तरीका काम करके दिखाने का है। तो ये 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
4. युवाओं को 5 लाख रोजगार हम देंगे।
5. अभी जो मैंने कहा कि जो बागवान तय करेंगे, फलों की कीमत, एमएसपी, जो भी इकॉनमिकली, वायबल होता है, उसकी एमएसपी भी हम लोग करेंगे।
6. युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्ट अप फंड किया जाएगा। तो ये सब हमारे वायदे हैं।
7. मोबाइल क्लीनिक से होगा, हर गांव में मुफ्त इलाज।
यूं तो हिमाचल प्रदेश, 2-3 राज्य जो पढ़े-लिखे हैं, 100 प्रतिशत लिटरेसी है, तो वैसे ही उन 2-3 स्टेट्स में ये भी गिना जाता है। यहाँ सबको बीजेपी सरकार बेवकूफ बना सकती है, लेकिन हिमाचल के लोगों को कभी बेवकूफ बना नहीं सकती। अरे यहाँ तो पढ़े-लिखे लोग हैं, देश के लिए लड़ने वाले लोग हैं, नौकरी में काम करने वाले लोग हैं, एक दूसरे के साथ मुहोब्बत से रहने वाले लोग हैं, इनको तो आप बेवकूफ नहीं बना सकते। उनको बना सकते हैं, जिनको मालूम नहीं है। उनको कह सकते हैं, मैं 15 लाख दूँगा, 2 करोड़ नौकरी दूँगा, फलां करूँगा, फलां करूँगा, ये उनको कहो। यहाँ के लोग पढ़ते हैं, लिखते हैं, सुनते हैं, टीवी देखते हैं फिर उस पर से अपना निष्कर्ष निकालते हैं। सिर्फ देखने से ही संतुष्ट नहीं होते। अपना भी कोई दिमाग लगाकर काम करते हैं। तो ये हमारा स्टार्ट अप फंड भी होगा, मोबाइल क्लीनिक होगा।
8. हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम, इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेंगे।
क्योंकि इंग्लिश मीडियम अगर स्कूल खोलेंगे, तो गरीब बच्चों को भी उसका फायदा होगा। अमीर लोग तो अपने बच्चों को बड़े-बड़े शहर में, जहाँ इंग्लिश मीडियम हैं, वहाँ भेजते हैं, सरकारी नौकर के बच्चे भी वहाँ जाते हैं, लेकिन गरीब से गरीब, मजदूर, किसान, ये लोग पैसे देकर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के काबिल नहीं हैं। उनके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 4 इंग्लिश माध्यम के स्कूल हम खोलेंगे।
9. गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे।
10. 2 रुपए किलो में गोबर खरीदेंगे।
ये सब हमारे वायदे हैं। ये हमारे जुमले नहीं हैं, वायदे हैं। तो ये हम करके दिखाएंगे। अभी मुझे आगे भी जाना है। बहुत सी चीजें मेरे सामने हैं कहने के लिए, लेकिन मैं वक्त की कमी की वजह से आपसे यही विनती करूँगा कि सब जगह मुझे इंफोर्मेशन मिल रहा है, मैं क्रॉस चैक कर रहा हूँ कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, जरुर आएगी।
जाएगी भई जाएगी, बीजेपी जाएगी।
तो ठीक है, तो मैं आपसे यही निवेदन करता हूँ कि आप जोर-शोर से चुनाव में भाग लो। जो मतपेटी रहती है, पोलिंग बूथ रहता है, वहाँ पर जाना जरुरी होता है। जब तक आप गांव-गांव के लोगों को बुलाकर वोट नहीं डलवाएंगे, तो बड़ा मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैं आपसे फिर एक बार विनती करता हूँ कि आप सबको एक पूरा अपना शक्ति देकर पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग करो और इतने छोटे से समय में इतनी संख्या में लोग जमें हैं, तो इसका यही अर्थ है कि कांग्रेस के पीछे, कांग्रेस के साथ सभी लोग हैं। मैं ज्यादा और भाषण न देते हुए, दो स्लोगन लगाऊँगा, आप भी मेरे साथ लगाएंगे।
कांग्रेस पार्टी (जनता ने पूरा किया- जिंदाबाद), कांग्रेस पार्टी (जनता ने फिर दोहराया – जिंदाबाद), कांग्रेस पार्टी (जनता ने एक बार फिर दोहराया- जिंदाबाद)।
जय हिंद (जनता ने दोहराया- जय हिंद), जय हिंद (जनता ने फिर दोहराया- जय हिंद), जय हिंद (जनता ने एक बार फिर दोहराया- जय हिंद)
आप सभी को धन्यवाद और मेरा प्रणाम, सभी को नमस्ते।