अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड, पाली पुलिस चौकी इलाके में शनिवार को सायं लगभग पांच बजे रहस्यमय तरीके से अरावली पहाड़ों के बीच जंगल में करीब 250 फुट गहरी खाई में गिर गया और रात भर युवक गहरी खाई में पड़ा रहा। इस खाई में और इसके आसपास के जंगल में तेंदुआ व जहरीला सांप व हजारों के तादाद में बंदर रहते हैं। आज जब पुलिस कर्मी गहरी खाई के रेस्क्यू के लिए अंदर जाने की कोशिश की तो उनके सामने लगभग 200 से अधिक बंदर आ गए और उन्हें उलटे पैर लौटना पड़ा,
इसके बाद पेड़ में रस्सी बांध कर उसके सहारे खाई में दो पुलिस कर्मी उतरे। और साढ़े चार घंटे के बाद हाईड्रोलिक क्रैन की सहायता से युवक को ऊपर लाया गया। युवक का नाम कमल बताया गया हैं , और ये एक निजी कंपनी में डिज़ाइनर का काम करता था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
पाली चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार का कहना हैं कि उन्हें रात लगभग साढ़े 10 बजे एक सूचना मिली कि एक युवक अरावली पहाड़ों के बीचों बीच लगभग 250 फुट गहरी खाई में गिर गया हैं। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा की यहां पर बहुत ज्यादा अंधेरा था। इस घने जंगल में जहरीला सांप, तेंदुआ व अन्य कई प्रकार के जानवर हैं, ऐसे में गिरे हुए युवक को रेस्क्यू करना बिल्कुल असंभव था। और वह लोग रात में हाईड्रोलिक क्रेन की तलाश करने में लगे रहे,
जोकि बहुत ही मुश्किल काम था। उन्होंने यह भी कहा कि रात भर वह खुद हाइड्रॉलिक क्रेन को तलाशते रहे , कहीं क्रेन मिलता तो उसका ड्राइवर नहीं मिलता। ऐसे में एक क्रेन के मालिक से ड्राइवर का पता लिया, और उसको श्रमिक बिहार, सेक्टर -31 फरीदाबाद से उठा कर आज सुबहलेकर आए , और साढ़े चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाईड्रोलिक क्रेन की सहायता युवक कमल को गहरी खाई से ऊपर लाया गया।
युवक को मृत अवस्था में ऊपर लाया गया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि अभी तक की जांच में ये पता चला हैं कि ये तीन दोस्त हैं जो यहां पर खा पी रहे थे, वह अचानक से नीचे गहरी खाई में गिर गया। पूछने पर उन्होंने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान ये कमल गहरी खाई में गिरा है , इसमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा , मृतक कमल गहरी खाई में कैसे गिरा , या उसे गिराया गया हैं, या सेल्फी लेते हुए गिरा हैं , ये अभी जांच का विषय हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments