विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) में उपलब्ध पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉपरेटिव मैनेजमेंट में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक वर्षीय इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आगामी 15 सितम्बर, 2017 तक आवेदन पत्र जमा करवाए जा सकते हैं। विश्वविद्यालय में यह पाठ्यक्रम नेशनल कॉपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुनीता तंवर ने बताया कि ‘पीजी डिप्लोमा इन कॉपरेटिव मैनेंजमेंट‘ की अवधि एक वर्ष निर्धारित है और इस डिप्लोमा में किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री प्राप्त विद्यार्थी दाखिला ले सकता है। डॉ. तंवर ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉपरेटिव मैनेजमेंट एक रोजगारपरक कोर्स है। इसके साथ-साथ यह सरकार के विभिन्न प्रकार के ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में भी मददगार है।
डॉ. तवंर के अनुसार इस पाठ्यक्रम में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन का शुल्क सामान्य श्रेणी के आवेदको के लिए पांच सौ रूपए और अनुसूचित जाति/जनजाति व दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए दो सौ पचास रूपए है, जिसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। एक वर्षीय इस पाठ्यक्रम का शुल्क दस हजार रूपए निर्धारित है जबकि परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय के नियमानुसार लिया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में कुल 50 सीटे निर्धारित की गई है और दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे।