अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बहादुरगढ़: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज बहादुरगढ़ के सैनीपुरा में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदमपुर में 52000 वोटों ने कांग्रेस विरोधी दलों के नेताओं को जमीनी हकीकत दिखा दी है। कांग्रेस विरोधी दल के जो लोग एलनाबाद में कांग्रेस की जमानत जब्त होने पर ये सोचते थे कि कांग्रेस खत्म हो गयी, आदमपुर में कांग्रेस को मिले 52000 वोटों ने उनकी आंखों का भी जाला साफ कर दिया। सांसद दीपेन्द्र ने बताया कि आदमपुर उपचुनाव में एससी बूथों पर कांग्रेस को 43% वोट मिले और बीसी बूथों पर भी कांग्रेस को अच्छा-खासा वोट पड़ा।
हरियाणा में जिसको थोड़ी सी भी राजनैतिक समझ है उसको स्पष्ट दिखाई देगा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इनेलो और आम आदमी पार्टी के नेता जो दिन में सपने देख रहे थे, जनता ने पूरी तरह उनको नकारकर उनके सारे सपने चकनाचूर कर दिए। जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि सत्तारूढ़ दल से साठ-गांठ कर केवल वोट काटने वालों का हरियाणा की राजनीति में कोई भविष्य नहीं है और इन दोनों दलों की लिए केवल आदमपुर में ही नहीं बाकी प्रदेश में भी यही स्थिति रहेगी। जींद उपचुनाव और एलनाबाद उपचुनाव में मिलाकर जितना वोट कांग्रेस को मिला था, आदमपुर उपचुनाव में सभी वर्गों से विशेषकर एससी और बीसी वर्ग से उससे भी लगभग 10000 ज्यादा वोट मिला।
उन्होंने आगे बताया कि कुछ माह पहले आदमपुर से साथ लगे हलके एलनाबाद में हुए उपचुनाव में अनुसूचित जातियों के लिए अलग से आरक्षित बूथों पर कांग्रेस को मात्र 9 प्रतिशत मत मिले थे और कांग्रेस की जमानत जब्त हुई थी, लेकिन आदमपुर में कांग्रेस को मिले 43% वोट ने प्रदेश में राजनैतिक बदलाव की तस्वीर साफ कर दी है है। महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हर वर्ग 2024 में भाजपा को सबक सिखाने को तैयार बैठा है। मौजूदा सरकार ने 8 साल में किसी भी वर्ग का भला नहीं किया। इसलिए हर वर्ग इस सरकार से छुटकारा चाहता है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि आज प्रदेश का क्या हाल है किसी को बताने की जरुरत नहीं। जो प्रदेश 2014 तक विकास, रोजगार, अमन चैन शांति में, खिलाड़ियों के मान सम्मान में, पेंशन देने में नंबर 1 पर था वो हरियाणा आज साढ़े आठ साल बाद बेरोजगारी, नशे, अपराध, भ्रष्टाचार और लूट-खसोट में नंबर 1 बन गया है। भाजपा सरकार ने हरियाणा का विकास, अर्थव्यवस्था और नौजवान के भविष्य को चौपट कर दिया। रिकार्डतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशाखोरी से प्रदेश बर्बादी के कगार पर पहुँच गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments