अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: ऑनलाइन डील कर नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का खुलासा कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 60 नकली आईफोन 4.50 लाख रुपये कैश और डस्टर कार भी बरामद की गई है। पुलिस इस गिरोह के अन्य आरोपियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस के गिरफ्त में बैठे ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी, अभिषेक कुमार, रजनीश रंजन काफी समय से लोगों के साथ ऑनलाइन डील कर नकली आईफोन बेचने का धंधा कर रहे थे, नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सेक्टर- 63 की कोतवाली में 2 लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उन लोगों ने आईफोन 13 ऑनलाइन बुकिंग की थी लेकिन उन्हें असली आईफोन के डब्बे में नकली आईफोन भेजा गया। पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश की तो तीनों के नाम सामने आए जिन्हें आज पुलिस ने बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना ललित त्यागी फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के मामले में भी वांछित था।
एडीसीपी ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस की टीम ने नकली चाइना मेड आईफोन को असली बताकर बेचने वाले गिरोह के तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अलीबाबा वेबसाइट से असली आईफोन के स्टीकर और डिब्बे मंगा कर उसमें नकली आईफोन पैक कर बेचते थे। जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सस्ते दामों में दिल्ली से नकली आईफोन लाकर उस पर स्टीकर लगाकर और डब्बे में पैक कर असली आईफोन-13 के दाम पर बेच रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चाइना मेड आईफोन 12 हजार में खरीदते थे। जिसकी पैकिंग पर साढ़े पांच हजार रुपये खर्च कर (4500 रुपये का डिब्बा व एक हजार का स्टीकर) करते थे।
कुल 17,500 रुपये खर्च कर उसे ऑनलाइन साइटों पर ऑफर के नाम पर 53 हजार हजार रुपये में बेचा जाता था। जबकि इस आईफोन की कीमत लगभग 66 हजार रुपये है। आरोपी जो स्टीकर ऑनलाइन मंगाते थे उसे एप के माध्यम से स्कैन करके असली आईएमईआई टैग कर देते थे।पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी अब तक कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं। गिरोह का सरगना ललित त्यागी फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के मामले में वांछित था। कुछ महीने पहले पुलिस ने एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा था। जहां केंद्र सरकार की अनुमति के बगैर अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में बदलकर बात कराई जाती थी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments