अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: उपायुक्त नेहा सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शिविरों के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित बैंकर्स को प्रतिदिन लंबित आवेदनों की प्रगति रिपोर्ट एलडीएम को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बुधवार की देर सायं लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में 54 वीं जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी बैंकर्स सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जितेन्द्र कुमार, एसडीएम ओमप्रकाश, एजीएम आरबीआई संजीव सिंह, जगदीश परिहार क्लस्टर अधिकारी नाबार्ड सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा बैंकर्स के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उपायुक्त नेहा सिंह ने डीसीसी/डीएलआरसी बैठक की कार्यसूची में शामिल सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शिविरों के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित बैंकर्स को प्रतिदिन लंबित आवेदनों की प्रगति रिपोर्ट एल डीएम को समय पर प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बैंकर्स सभी मानदंडों का पालन करें तथा अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकार करे ताकि लाभार्थी को सरकार की योजनाओं लाभ मिल सके। अगर कोई दिक्कत है तो उसे तथ्य सहित प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना को चौथा चरण शुरू होने से पूर्व लंबित आवेदनों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में वार्षिक क्रेडिट योजना 2022-23 के तहत सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही,पीएम स्वनिधि,मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना,पीएमईजीपी,एनआरएलएम, एनयूएलएम, एचएससीएफडीसी और एएचडीएफ के साप्ताहिक शिविर, पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए खाते/डेबिट कार्ड जारी/पीएमएसबीवाई/पीएमजेजेबीवाई/ एपीवाई के नामांकन की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अलावा बैंक शाखाओं और एटीएम की सुरक्षा। आरएसइटीआई प्रशिक्षित आवेदकों के क्रेडिट लिंकेज, एफएलसी व सीएफएल के कार्यर्शली, एलडीओ व आरबीआई के नवीनतम नीतिगत दिशानिर्देशों और विकास के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा लीड बैंक को समय पर विवरण प्रस्तुत करने की भी समीक्षा की गई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments