मुंबई। टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की कभी अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे लंबे समय के बाद स्क्रीन पर लौटी हैं। बड़े परदे पर ऋषि कपूर और परेश रावल के साथ, फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में एक डांस नंबर के साथ। शिल्पा अपने शो को लेकर विवादों में रही थीं और इस दौरान बेबाकी से अपनी बात रखी थी। उन्हें लगता है कंगना रनौत भी उन्हीं की तरह हैं।
शिल्पा ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि हाल ही में जिस तरह से कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के कई सच सामने लाये हैं, मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे वह मैं ही बोल रही हूं। कंगना जैसी हिम्मत सब में होनी चाहिए लेकिन कम लोग वह ऐसा कर पाते हैं कि काम करते हुए इंडस्ट्री की पोल खोलें। “मैं तो सब झेल चुकी हूं। अब भी सिंटा से मेरी लड़ाई जारी है। अब भी उन पर जो मैंने तीन केस किये हैं , मैं वापस नहीं लेने वाली हूं।” शिल्पा कहती हैं कि हम एक्टर्स मजबूरी में चुप हो जाते हैं। इसलिए इनका मन बढ़ा होता है। कंगना ने जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए कहा वही उन्होंने टीवी वालों के लिए कहा। लेकिन ऐसा कहने पर उनके सपोर्ट में कोई नहीं आया।