अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने आज तुरंत प्रभाव से आठ इंस्पेक्टरों और एक सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किए हैं। इसमें कई थानों के एसएचओ के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर व एसएचओ दिनेश को ओल्ड थाने से हटा कर कम्पलेन्ट ब्रांच ,सीपी ऑफिस में लगाया गया हैं,इंस्पेक्टर सत्यवीर को कम्पलेन ब्रांच , सीपी ऑफिस से हटा कर एसएचओ, थाना ओल्ड फरीदाबाद लगाया गया हैं,
इंस्पेक्टर व एसएचओ दलबीर को एसएचओ 7 से बदल कर थाना तिगांव का एसएचओ लगाया गया हैं , इंस्पेक्टर नवीन को डब्लू आई फरीदाबाद से हटा कर , एसएचओ थाना सेक्टर -7 लगाया गया हैं , इंस्पेक्टर नेहा राठी को पुलिस लाइन से हटा कर अब एडिशनल एसएचओ साइबर क्राइम , बल्लभगढ़ लगाया हैं, इंस्पेक्टर राजवीर को पुलिस लाइन से हटा कर एडिशनल एसएचओ साइबर क्राइम , एनआईटी लगाया गया हैं ,
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से हटा कर एडिशनल एसएचओ साइबर क्राइम सेंट्रल लगाया गया हैं, इंस्पेक्टर सुरेंद्र को पुलिस लाइन से हटा कर डब्लू आई फरीदाबाद लगाया गया हैं , सब इंस्पेक्टर ओमपाल को एडिशनल चार्ज दिया गया हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments