अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय “अटल कमल” पर भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में फरीदाबाद नगर निगम चुनाव प्रभारी करनाल से सांसद संजय भाटिया और संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू ने संगठनात्मक विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।इस अवसर पर प्रदेश महासम्पर्क अभियान के प्रमुख संदीप जोशी, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्षा नीरा तोमर, विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़,स्थानीय निकाय विभाग के प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, पूर्व विधायक नगेन्द्र भडाना,जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह, टिपरचंद शर्मा व ज़िला विस्तारक मनजीत सिंह जांगड़ा उपस्थित रहे ।
फरीदाबाद नगर निगम चुनाव प्रभारी संजय भाटिया ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद में भाजपा संगठन बहुत मजबूत है और पिछले सभी चुनाव भाजपा ने जीते हैं, यह सब फरीदाबाद के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है । फरीदाबाद के नगर निगम चुनाव कभी भी हो सकते हैं । इसलिए कार्यकर्त्ता नगर निगम चुनाव के लिए तैयार रहें । चुनाव जीतना है तो आपने सबसे पहला काम अपने बूथ को मजबूत करना है। अगर बूथ पर वोट प्रबंधन अच्छा है तो आप बूथ नहीं हार सकते। त्रिदेव के साथ पन्ना प्रमुख और बूथ समिति को सक्रिय करना बहुत जरुरी है। बैठक में उन्होंने मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केन्द्र प्रमुख से लेकर पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं से संवाद कर बूथ को मजबूत करने का काम करें ।
चुनाव जीतना है तो बूथ के पुराने नए सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ें। फरीदाबाद के सभी 1464 बूथों पर सक्रिय पन्ना प्रमुख तय करने और उनसे संवाद कर पन्ना प्रमुख सम्मलेन करने की बात कही । संजय भाटिया ने कहा कि बूथ समिति, पन्ना प्रमुख और शक्ति केंद्र प्रमुख के मजबूत होने के कारण भाजपा ने चुनाव जीते और केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाई। भाजपा के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए पूर्ण रूप से सक्रिय रहकर लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ें । चुनाव के बेहतर प्रबंधन और बूथ माइक्रो मैनेजमेंट आदि अन्य विषयों पर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि लगातार बैठकों और प्रवासों के जरिये बूथ को मजबूत करने का कार्य भाजपा की प्रदेश और जिला की टीम को करना हैं और भाजपा पदाधिकारी अपने इस कार्य को पूर्ण निष्ठा और लगन से करें। बैठक में चुनाव प्रभारी संजय भाटिया और प्रदेश संगठन महामंत्री का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला, उसके लिए उन्होंने चुनाव प्रभारी और प्रदेश संगठन महामंत्री का आभार व्यक्त किया । बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चों के जिला अध्यक्ष व महामंत्री एवं मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री और प्रदेश व जिले के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।
…बॉक्स …
बूथ को करें सशक्त, बूथ जीता तो चुनाव जीता : रविन्द्र राजू
प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र राजू ने इस अवसर पर कहा कि शक्ति केंद्र से लेकर बूथ तक मजबूत व्यूह रचना तैयार कर चुनाव जीतने की तैयारी जिला और मंडल कार्यकर्ताओं को करनी है । शक्ति केंद्र प्रमुख अपने बूथों की बूथ समिति और पन्ना प्रमुख गठित कर अपने बूथ को मजबूत करें। । त्रिदेव का काम अपने बूथों की चिंता करना और वोटर से बूथ पर जाकर मिलना है। उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र प्रमुख और त्रिदेव अगर ईमानदारी से कार्य करेंगे तो हमें कोई हरा नहीं सकता। शक्ति केंद्र प्रमुख और त्रिदेव पार्टी की आत्मा है और उन्हीं पर बूथों की जिम्मेदारी है। रविन्द्र राजू ने इलेक्शन मैनेजमेंट, बूथ मैनेजमेंट और वोट मैनेजमेंट, सशक्त मंडल, सक्रिय पोलिंग स्टेशन, शक्ति केंद्र प्रमुख बैठक, पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम आदि विषयों पर अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया । आगामी कार्यक्रमों कर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में कार्यकर्ता हर बूथ पर मनाएँ ।