Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति ने फूंका विधायक नयनपाल रावत का पुतला।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति का धरना 22 वे दिन प्रवेश कर गया और आज के धरने की अध्यक्षता देवीराम चहल ने की, जैसा कि संघर्ष समिति ने ऐलान कर रखा था कि रविवार के दिन पृथला के विधायक नयनपाल रावत का पुतला दहन व घेराव किया जाएगा उसी को लेकर आज संघर्ष समिति के द्वारा तय समय पर चंदावली बाईपास धरने से नैन पाल रावत के पुतले को लेकर पैदल मार्च करते हुए नयनपाल रावत के ऑफिस आईएमटी पर पुतला फूंका गया और विधायक नयनपाल रावत का घेराव किया गया।

पुतला दहन करते समय किशन सिंह चहल और विधायक का घेराव करते समय ईश्वर लांबा ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक और अधिकारियों को ज्ञापन दिए है, लेकिन अभी तक भी चंदावली बाईपास पर फ्लाईओवर की मांग पूरी नहीं हुई और अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि हमारे धरने पर नहीं आया है। यहां तक कि पृथला विधायक नयनपाल रावत भी अभी तक धरने पर नहीं पहुंचे हैं और धरने को लेकर उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं जिससे कि पूरे इलाके में विधायक के प्रति भारी रोष है।

चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति के प्रवक्ता जसवंत पवार ने बताया कि चंदावली बाईपास पर फ्लाईओवर ना बनने के कारण 80 गांव के लोगों में विधायक नयनपाल रावत के प्रति भारी रोष है जिसको लेकर विधायक नयनपाल रावत का पुतला फूंका व उसका घेराव किया गया अगर हरियाणा सरकार अब भी नहीं जागी तो आने वाले वक्त में कैबिनेट मंत्री और भाजपा के विधायकों का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर गजना लांबा ,अनिता चौधरी,प्रमोद नंबरदार,राजू बैसला,ईश्वर लंबा,राजेश शर्मा ,महेंद्र गुप्ता, प्रमोद नगर ,रणवीर सिंह,किशन सिंह चहल, धर्मवीर धनकड़, जितेंद्र राणा, बलजीत चौधरी,गोपाल शर्मा ,विक्की कौशिक ,मूलचंद यादव, संजू, सतवीर सिंह, मास्टर विजय पाल, कुलदीप यादव, दीपक आज़ाद, संदीप कपासिया,रिंकू, राजकुमार सैनी ,सतपाल नरवत, डी के शर्मा मौजूद, राजेंद्र बडगूजर, गिरिराज नंबरदार, जयपाल, मौजूद थे

Related posts

फरीदाबाद प्रशासन चाहे तो वैष्णोदेवी मंदिर में बना सकता है कोविड सेंटर: जगदीश भाटिया

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने जनवरी में नौ रिश्वतखोर किए अरेस्ट, कई केसों पर जांच जारी

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 13 आईएएस, 1 आईपीएस व 1 आईआरएस के तुरत प्रभाव से हरियाणा सरकार ने तबादले किए हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x