अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा:ठंड से ठिठुर रहा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कोहराम जारी है, अब ये घना कोहरा जानलेवा बनता जा रहा है। आज प्रात ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस- वे पर कोहरे के कारण गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने बड़ा हादसा हो गया जब यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बस झांसी से होते हुए दिल्ली आ रही थी,हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए है. जिन्हे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है.जहाँ एक की मौत इलाज के दौरान हो गई है. मौके पर पहुंचे डीसीपी, एसीपी भारी पुलिस फोर्स लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी हैं स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू टीम बस में फंसे यात्रियों को निकाल कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजने में जुटी है रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया अब तक 15 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका जिनमें से एक की मौत हो गई है.
ये हादसा कोहरे के कारण गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने बड़ा हादसा हुआ दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पेरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर यात्री बस जो कि कंटेनर के पीछे थी अचानक कंटेनर के रुकने के कारण व अधिक कोहरा होने के कारण बस पीछे से टकराकर रेलिंग से नीचे उतर गई । बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही डीसीपी, एसीपी भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और उनकी देखरेख ऑपरेशन को चलाया जा रहा हैं।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बीते दो दिनों में कोहरे के कारण हुए दुर्घटनाओं में 4 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल होकर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.पहले हादसा नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ था जिसमें दो बसों की टक्कर जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी और 13 लोग घायल हुए थे.इसके अलावा कार के डिवाइडर से टकराने से 5 लोग घायल हो गए थे. घने कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा की ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इन हादसों के बाद प्रशासन द्वारा कोहरे को लेकर किए गए इंतजाम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मार्गों पर संकेतक और रिफ्लेक्टिव की कमी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. पुलिस नहीं जरूर एडवाइजरी जारी करके लोगों से कहा है कि कोहरे के समय एहतियात बरते, संभल के चले जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित रहें और अन्य लोग भी.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments