
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में अवैध रूप से बन रहे निर्माणों का थमनें का नाम नहीं ले रहा।यह हाल तो दिल्ली से सटे फरीदाबाद हैं। जब यह अवैध निर्माण रूकेगा नहीं तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बनेगा कैसे । यह चर्चा इन दिनों आम लोगों में आम बात हैं, लोगों को यह समझ नहीं आ रहा हैं कि शासन व प्रशासन आखिर कर क्या रहा हैं। इस संबंध में डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि वे लोग ग्रीन फील्ड कालोनी में समय -समय पर अवैध निर्माणों को रोकनें के उद्देश्य से तोड़फोड़ व बिल्डरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते रहतें हैं।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि जब से उन्होनें अपना कार्यभार फरीदाबाद में संभाला हैं, उसके बाद से ग्रीन फील्ड कालोनी में अवैध रूप से बन रहे फ्लैटों पर अंकुश लगाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया हैं। उनका कहना हैं कि प्लाट नंबर -1968 के मालिक अजय सोनी सहित दो बिल्डरों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने हेतु दरखास्त 31 अगस्त 2017 को भेज दी गई हैं और दोनों बिल्डरों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज हो जाएगा। इन बिल्डरों पर आरोप हैं कि एक प्लाट पर गलत तरीके से 6 फ्लैटों को बनाएं हुए हैं और उनके पास जितना जमीन हैं उससे कहीं जाएदा एरिया बिल्डरों ने कवर किए हुए हैं। उनका कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी में अभी तक जिन -जिन बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा विभाग द्वारा जो दर्ज कराए गए हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं :- प्लाट नंबर 430, दिनांक 10 फ़रवरी 2016 नीरज कुमार एंव पप्पी, प्लाट नंबर 264 दिनांक 16 सितंबर 2016 कपिल गर्ग, प्लाट नंबर -3045 , 8 फ़रवरी 2017 दिनेश कुमार, प्लाट नंबर -2160 दिनांक 20 फ़रवरी -2017 अजय कुमार , प्लाट नंबर -312 दिनांक 17 फ़रवरी अनिल कुमार, प्लाट नंबर- 185 दिनांक 10 अप्रैल 2017 जुगल किशोर, 2261 दिनांक 10 अप्रैल योगेश शर्मा, प्लाट नंबर -2764 दिनांक 10 अप्रैल 2017 कपिल गर्ग ( गर्ग होम ), प्लाट नंबर 2085 (एफआईआर 214 ) आकाश गुप्ता, प्लाट नंबर -3197 दिनांक 10 अप्रैल 2017 पुष्पा राय, प्लाट नंबर -631 दिनांक 10 अप्रैल 2017 अमित जैन , प्लाट 10 दिनांक 10 अप्रैल 2017 अभिशेक गर्ग, प्लाट नंबर – 4079 दिनांक 10 अप्रैल 2017 सुमित गर्ग, प्लाट नंबर -1794 दिनांक 10 अप्रैल 2017 अंकित गर्ग, प्लाट नंबर -1689 दिनांक 10 अप्रैल 2017 आकाश गुप्ता व प्लाट नंबर 14 , प्लाट नंबर -3460 दिनांक 19 जुलाई 2017 रजत गुप्ता , प्लाट नंबर – 2549 दिनांक रुपेश गुप्ता, प्लाट नंबर -2273 दिनांक 3 अगस्त 2017 राजेश रावत व प्लाट नंबर -1968 दिनांक 31 अगस्त 2017 अजय सोनी के अलावा आदि बिल्डर हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि प्लाट नंबर -1968 सहित जिन जिन बिल्डिंगों में विभाग द्वारा पूर्व में तोड़ी गई थी और उन बिल्डिंगों को फिर से बना लिया हैं उसे भी जल्द ही फिर से तोड़ दिया जाएगा। इस संबंध में सूरजकुंड थाना के एसएचओ पंकज कुमार का कहना हैं कि डीटीपी कार्यालय द्वारा भेजी गई शिकायतें जैसे ही उनके पास आएगी उसी वक़्त मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।



