अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के 14 ब्लॉक समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया है। शुक्रवार को चुने गए 14 चेयरमैन व वाइस चेयरमैनों को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जनहित के कार्यों को करते हुए जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरें। धनखड़ ने कहा कि ब्लॉक समिति के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन सभी को साथ लेकर एक समान रूप से विकास कार्यों में सरकार के सहभागी बनें।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की मनोहर सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलकर जनहित के कार्य रही है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के विकास में ब्लॉक समिति के चेयरमैन एवं सदस्य बिना भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पचंकूला में दो ब्लॉक में हुए चुनाव में भाजपा के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं।
इसी तरह से सिरसा से भी एक ब्लॉक में हुए चुनाव में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का पद भाजपा के हिस्से में आया है। हिसार में भी दो ब्लॉक में चुनाव हुए और दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी चेयरमैन व वाइस चेयरमैन बने। फतेहाबाद से तीन और रेवाड़ी से दो, गुरूग्राम से एक तथा फरीदाबाद से तीन ब्लॉकों में हुए चुनाव में चेयरमैन भाजपा के निर्वाचित हुए हैं। आज 14 ब्लॉक में हुए इन चुनावों में भाजपा के 14 चेयरमैन व 14 वाइस चेयरमैन नियुक्त होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments