अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शराब पीने से रोकने पर अपनी पत्नी की गर्दन पकड़ कर पुरे सिर को जलते हुए चूल्हे में जला कर मौत के घाट उतारने के आरोपित पति को डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट आरोपित ने ये सनसनीखेज वारदात अगस्त 2021 में दिया था , और इस सनसनीखेज वारदात का मुकदमा फरीदाबाद के बीपीटीपी थाने में दर्ज हैं , इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 5000 रूपए का इनामी घोषित किया था। ये आरोपित वारदात के बाद से फरार चल रहा था। आज इस आरोपित को बीपीटीपी पुल के पास से अरेस्ट किया गया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम पिंकू है जो यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। आरोपित के खिलाफ अगस्त 2021 में बीपीटीपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपित ने अपनी पत्नी कल्पना की हत्या की थी। कल्पना की शादी आरोपित पिंकू के साथ करीब 6 वर्ष पहले हुई थी। पति -पत्नी दोनों फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव में भट्टे पर धयाडी मजदूरी का काम करते थे। आरोपित को शराब पीने की आदत थी और वह दिन रात शराब पीता था और उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी जिसकी वजह से उनका बार-बार झगड़ा होता था।
6 अगस्त 2021 को सुबह 7:00 बजे जब कल्पना खाना बना रही थी तो उसका पति शराब पी रहा था और जब उसने अपने पति को शराब पीने से मना किया तो आरोपित को गुस्सा आ गया और उसने कल्पना का सिर पकड़कर चूल्हे की जलती आग में उसका मुंह डाल दिया जिससे कल्पना का चेहरा जल गया। आरोपित यहां भी नहीं रुका और उसके पश्चात उसने गरम दाल कल्पना के मुंह पर फेंक दी जिससे उसका चेहरा और गर्दन और ज्यादा जल गई। इसके पश्चात आरोपित ने उसे धमकी दी कि अगली बार उसने ऐसा किया तो उसे जान से मार देगा। महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां कुछ दिन पश्चात इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।
वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपित मौके से फरार हो गया जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर रेड डाली परंतु आरोपितपुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब इत्यादि स्थानों पर जगह बदल बदलकर रहने लगा। आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस विभाग की तरफ से करीब 6 महीने पहले आरोपित पर 5000 का इनाम रखा गया था। दो दिन पहले पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की आरोपित फरीदाबाद आया हुआ है। क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप-निरीक्षक अमर सिंह, सुरेंद्र व मुकेश कुमार, प्रधान सिपाही अजय व संदीप, सिपाही अनिल, विनीत तथा अजीत का नाम शामिल था। क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपित को बीपीटीपी पुल के पास से अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शराब पीता था और उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी इसलिए उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को जला दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस पूछताछ पूरी होने
के पश्चात आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments