अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : प्रॉपर्टी डीलर ने एक बुटीक चलाने वाली महिला को आरपीएस में फ्लैट के मालिक से मीटिंग कराने के बहाने फ्लैट में बुला लिया और कर दिया उसका जबरन बलात्कार, यह घटना दिल्ली से सट्टे फरीदाबाद का हैं। महिला थाना पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 376,328 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर दीपक विनायक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी उम्र तक़रीबन 42 साल हैं और वह बुटीक चलाने का काम करती हैं ,उसके दो बच्चे हैं और उसका अपने पति से तलाक हो चुका हैं। उसका कहना हैं कि उसको किराए पर एक फ्लैट व एक दुकान चाहिए था। इसके लिए किसी ने 2 -3 महीनें पूर्व में प्रॉपर्टी डीलर दीपक विनायक का मोबाइल नंबर दिया था जिस पर उसने दीपक विनायक से बात की तो उसने कहा था कि फरीदाबाद में आ जाओं में आप फ्लैट व दुकान आपको दिखा दूंगा। इसके बाद वह बीते 6 सितंबर को फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर दीपक विनायक के पास आई थी
वहा से उसे आरपीएस टावर में ले गया और फ्लैट नंबर -306 को दिखा दिया जो उसे पसंद आ गया और उसने कहा कि जल्द ही मालिक से किराए के संबंध में आपकी की मीटिंग करा दी जाएगी के बाद वह वहा से घर जाने के लिए निकल गई। जब वह बदरपुर बॉर्डर के समीप जैसे ही पहुंची तो प्रॉपर्टी डीलर दीपक विनायक का उसके पास फोन आ गया और वह फोन पर कहने लगा कि फ्लैट का मालिक आ गया हैं और अभी आपकी मीटिंग हो जाएगी , आप जल्दी से उसी फ्लैट पर आ जाओं। उसका कहना हैं कि मैं वहां से वापिस फ्लैट नंबर 306 पर आ गई वहां पर उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पीला दिया जिससे वह बेहोश हो गई जब से होश आया तो स्वंय नग्न अवस्था में पाया और उसके साथ जबर्दस्ती बलात्कार किया गया हैं।