अजीत सिन्हा /नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज शनिवार को कोरबा, छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल जन सभा को संबोधित किया और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, छत्तीसगढ के प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदौल सहित कई भाजपा सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेता उपस्थि थे। मंच पर शाह को हल भेंट किया गया और उनका भव्य स्वागत किया गया। सर्वमंगला माता व कर्मा माता को प्रणाम कर के अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना मेरा सौभाग्य है। यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार 15 साल तक सेवा करने का अवसर दिया था, उसके लिए मैं यहाँ की महान जनता के सामने नतमस्तक हूँ।
पहले सभी छत्तीसगढ़ को बीमारु राज्य कहा करते थे लेकिन भाजपा ने इसे बीमारु प्रदेश की श्रेणी से निकाल कर विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर किया। केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था। हमारी सरकार में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम गढ़ता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकार में ढाई- ढाई साल की लड़ाई की वजह से यहाँ विकास ठप्प पड़ गया है। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद दिया है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में विकास, विकास और केवल विकास दिया है।
चावल वाले बाबा के नाम से मशहूर हमारे मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह के कार्यकाल में यहाँ के लोगों को चावल मिलता था जबकि कांग्रेस वाले आपका ही चावल खाने का काम करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुफ्त चावल देकर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास की बजाय भ्रष्टाचार करने, दुष्कर्म बढ़ाने और आदिवासियों के जंगल कम करने काम किया है। भूपेश सरकार और उनकी पार्टी ने जनजातीय समाज के लिए क्या किया, इसका जवाब छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाई-बहन मांग रहे हैं। कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था। उनकी चार-चार पीढ़ियों की सरकार में गरीबी तो हटी नहीं बल्कि गरीब ही मुख्यधारा से हटा दिए गए। ये हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने हर गरीब का सशक्तिकरण किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments