अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा जोन के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित सेक्टर -150 में ए एस ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब निर्माण में इस्तेमाल होने वाला समान उपर चढाने के लिए लगाई गई टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने के दौरान लिफ्ट के टूट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और जांच व आवश्यक कार्रवाई कर रही है। ए एस ग्रुप के टावर नंबर 1 पर लगी टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने के दौरान यह लिफ्ट टूट कर नीचे गिर गई.
इस लिफ्ट को खोलने का काम कर रहे रितिक राठौर भी लिफ्ट के साथ नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रेटर नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि सेक्टर- 150 भगत सिंह पार्क के पास एएस ग्रुप का स्पार्क न्यू प्रोजेक्ट का काम चल रहा था. जो बिल्डिंग बनाई जा रही थी उसमें स्पार्टन कंपनी के द्वारा टेंपरेरी लिफ्ट लगाई गई थी. थाईसन कंपनी की स्थाई लिफ्ट लगा देने के बाद टावर नंबर एक से उस टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने का काम किया जा रहा था।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने का काम 28 वर्षीय रितिक राठोर कर रहा था, टेंपरेरी लिफ्ट के लिए लगाये गए स्पोर्ट न ले पाने के कारण पूरी लिफ्ट भरभरा कर नीचे गिर पड़ी, जिसमें रितिक घायल हो गया उसे इलाज के लिए पास में स्थित बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments