अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सीसीटीवी मै कैद हुए एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले चोर । मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहाँ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने आए एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर आरोपियों ने लगभग 1 लाख रुपए उड़ा लिए । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की बात कह रही है ।
सीसीटीवी कैमरे में कैद इन तीन आरोपियों को जरा गौर से देख लीजिए कही आप भी इनके शिकार न बन जाए यह आरोपी आपके आस -पास रहते होंगे इसलिए आप सतर्क हो जाए ।सीसीटीवी कैमरे में कैद इन तस्वीरो में देखिए किस तरह एक युवक एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा है और एटीएम में उसके अलावा तीन लोग और मौजूद है जो एक दूसरे को इशारा कर बाते कर रहे है । पीड़ित की माने तो कई प्रयासों के बाद भी जब पैसे नही निकले तो पास खड़े इस युवक ने अपने पैसे निकालने की बात कही । इस पर पीड़ित रामजतन के पीछे खड़े दो युवक आगे आए और पीड़ित की मदद करने का बहाना करने लगे ।
कुछ ही सेकंड बाद पीड़ित दोबारा पैसे निकालने लगा और इसी बीच एक अन्य व्यक्ति ने मदद करने की बात कही और फिर बातो ही बातों में कार्ड बदल दिया और वहां से चला गया । पीड़ित के मुताबिक इसी बीच उसके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए । पीड़ित रामजतन उस समय बैंक में ही था तुरंत उसने बैंक कर्मियो को इसकी सूचना दी पर तब तक बैंक से 1 लाख रुपए निकल चुके थे । पीड़ित ने कैमरे पर रोते हुए बताया वह एटीएम से अपने इलाज के लिए 5000 रूपये निकने आया था लेकिन अब उसके पास कुछ नहीं बचा। जांच अधिकारी ईश्वर सिंह को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जा पहुचे और अब सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है ।