Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: भाजपा सरकार को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं : कुमारी सैलजा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा सरकार को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है, इसलिए फरीदाबाद नगर निगम चुनाव नहीं हो रहे, दोबारा वार्डबंदी करके इन चुनावों को आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन जनता इस सरकार को वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैला हुआ है, शहर बदहाली के दौर से गुजर रहा है और स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है, लाखों-करोड़ों रूपया व्यर्थ बहाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अमीर और या गरीब शहर के हर नागरिक को ढंग से रहने का अधिकार है, लेकिन इस सरकार में लोग दयनीय अवस्था मेें जीवन जी रहे है। कुमारी सैलजा फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के जन्मदिवस पर उनके कार्यालय सेक्टर-9 में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। कुमारी सैलजा ने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सडक़ें बरसातों में नदियों का रूप ले लेती है, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए है क्या सही विकास है। इंडस्ट्रीज की बात करे तो कभी प्रदेश में इंडस्ट्रीज हब कहलाने वाले फरीदाबाद में इंडस्ट्रीज दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रही है, यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का बुरा हाल है,

अफसरशाही हावी और सुविधाओं के नाम पर लोगों को गंदगी, धूल और भ्रष्टाचार दिया जा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि इस यात्रा को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है और फरीदाबाद में इस यात्रा में जिस प्रकार जनसमूह उमड़ा, उससे यह साबित हो गया है कि इस यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अपना संकल्प पूरा करके ही रहेगी। इससे पूर्व फरीदाबाद आगमन पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजनों ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया।  

Related posts

फरीदाबाद: गांव ददसिया के निकट यमुना नदी के पास से एक लड़के की लाश मिली हैं, के शरीर पर चाकुओं के अनगिनित निशान।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जिला प्रशासन द्वारा एनआईटी के दशहरा मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में पहुंचे सीएम मनोहर लाल खटटर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : नेशनल हाइवें 2 बाटा मोड़ के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत, दोनों ट्रक एक साथ सड़क पर पलटी, एक चालक घायल।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x