अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:प्राणायाम सोसायटी, ग्रेटर फरीदाबाद के रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान योगेश मान की धर्मपत्नी व इंजीनियरिंग मैनेजर मीनाक्षी मान आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपनी हौंडा सिटी कार से दिल्ली स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए चली थी, जैसे ही वह अमोलिक चौक के नजदीक पहुंची तो उनकी कार पर अचानक से लगभग आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने पत्थराव कर दिया, जिससे उनकी कार की शीशों पर पत्थर के निशान हैं,पर इस हमले में वह बाल -बाल बच गई। इस मामले में खेड़ीपुल थाने के एसएचओ सुभाष सिंह का कहना हैं कि इस हमले की सूचना उन्हें मिली थी,और पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची गई थी ,छानबीन के दौरान मौके पर पुलिस को कोई पत्थर नहीं मिला,पर वह घटनास्थल के आसपास में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा हैं। जल्द ही इस मामले में सभी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
प्रधान योगेश मान ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि वह इस वक़्त फरीदाबाद से काफी दूर हूँ,और उनके पास भी खबर आई हैं कि मीनाक्षी मान , जो उनकी धर्मपत्नी हैं, और वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, आज सुबह लगभग 9 बजे हौंडा सिटी कार में सवार होकर दिल्ली अपने ऑफिस जाने के लिए चली थी, उनका कार ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही उनकी कार अमोलिक चौक के निकट पहुंची तो वहां पर लगभग आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने उनकी कार पर पत्थरों से जान से मारने की नियत हमला कर दिया। उनकी कार और कार के शीशों पर पत्थरों के निशान हैं। उनका कहना हैं कि मीनाक्षी मान के ऊपर हुआ हमला एक सोची समझी साजिश का नतीजा हैं,
हमलावर मीनाक्षी मान जानलेवा हमला करना चाहते थे पर कार चला रहे ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से ये हमला टल गया। उनका कहना हैं कि उनके ऊपर और उनके परिवार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं गत 31 दिसंबर 2022 को कुछ लोगों ने सोसायटी के गेट पर गंदी -गंदी गालियां दी थी ,सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि सभी हमलावरों की उम्र लगभग 20 से 22 साल के बीच हैं। ये हमला मीनाक्षी मान पर बिल्कुल सोची समझी साजिश का नतीजा हैं।
वह कुछ घंटों में अपने घर प्राणायाम सोसायटी, सेक्टर -82, ग्रेटर फरीदाबाद में पहुंच जाएंगे। उन्होनें पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा से मांग की हैं कि आज उनकी पत्नी मीनाक्षी मान पर किए गए जानलेवा हमले की गहराई से जांच करा कर सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। क्यूंकि उनके ऊपर और उनके परिवार के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं। अब सभी हमलावरों के खिलाफ हलकी कार्रवाई नहीं करना, वरना अगले हमले में मेरा और मेरे परिवार का और ज्यादा नुकसान हो सकता हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments